इंटरनेट सिग्नल की तलाश में मौत: इस शहर में युवाओं की निगाहें मोबाइल स्क्रीन पर टीकीं, तलाश रहीं कनेक्शन...और किशोर की जलसमाधि

Published : Apr 04, 2023, 07:41 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 07:44 PM IST
rohtas news Teenager drowns in river while searching for internet signal

सार

एक किशोर की इंटरनेट सिग्नल की तलाश में जान चली गई। यह सुनकर आपको अचरज हो रहा होगा। पर यह सच है। इंटरनेट कनेक्शन की तलाश में युवाओं की निगाहें अपनी मोबाइल स्क्रीन पर ही टीकी हुई हैं।

रोहतास। एक किशोर की इंटरनेट सिग्नल की तलाश में जान चली गई। यह सुनकर आपको अचरज हो रहा होगा। पर यह सच है। इंटरनेट कनेक्शन की तलाश में युवाओं की निगाहें अपनी मोबाइल स्क्रीन पर ही टीकी हुई हैं। तस्वीर में नदी के किनारे कतार में बैठे दिख रहे युवा पर्यावरणीय नजारे का लुत्फ नहीं उठा रहे हैं, बल्कि उन्हें इंतजार है इंटरनेट सिग्नल का। उसी के इंतजार में सबकी निगाहें अपनी मोबाइल स्क्रीन से चिपकी हैं।

यह नजारा रोहतास जिले के डेहरी आन सोन शहर का है। यहीं झारखंड महादेव मंदिर के निकट सोन नदी का घाट है। तस्वीर में दिख रहे यूथ, उसी घाट के किनारे कतार में बैठे हैं और इसी घाट पर एक किशोर की मोबाइल सिग्नल की तलाश में दर्दनाक मौत हो गई।

सिग्नल की तलाश में सीढ़ियों से फिसल कर नदी में जा गिरा

जानकारी के अनुसार, निरंजन बिगहा निवासी अमित शर्मा (16 वर्षीय) इंटरनेट सिग्नल की तलाश में सोन नदी के किनारे स्थित हनुमान घाट पहुंचा था। घटना मंगलवार दोपहर के समय की है। वह घाट पर सीढ़ियों से फिसल गया और नदी में जा गिरा। किशोर को तैरना नहीं आता था। नतीजतन, उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने किशोर को नदी से बाहर निकाला और एक डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए। वहां से किशोर को नारायण मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

दो भाइयो में छोटा था मृतक

पुलिस के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, क्योंकि परिजनों ने उसके लिए इंकार कर दिया और शव लेकर चले गए। बहरहाल, घटना के बाद मृतक के गांव निरंजन बिगहा में मातम पसरा है, परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि किशोर के पिता विद्युत वायरिंग का काम करते हैं। उसी से परिवार की आजीविका चलती है। मृतक, दो भाईयों में छोटा था।

...इसलिए इंटरनेट सिग्नल की तलाश में जुट रहें युवा

दरअसल, रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा के बाद रोहतास जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद किए जाने के आदेश हैं। जिले में पिछले 5 दिनों से इंटरनेट बंद है। ऐसे में युवाओं की भीड़ मोबाइल ​पर इंटरनेट के सिग्नल की तलाश में सोन नदी के किनारे जुट रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि सोन नदी के दूसरे छोर पर औरंगाबाद जिले का मोबाइल टावर है और उससे मोबाइल पर इंटरनेट का सिग्नल मिलने की संभावना रहती है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी