प्रेम में ऐसा भी: नदी में भी नहीं छोड़ा पीछा...मुलाकातों का सिलसिला कुर्बानी तक पहुंचा, दोस्त भाग खड़े हुए

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत सामने आया है। एक प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा। लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी मिल गई। दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए परिजन भी पहुंच गए।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत सामने आया है। एक प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा। लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी मिल गई। दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए परिजन भी पहुंच गए। यह देखकर प्रेमी अपने दोस्तों के साथ भागने लगा और बचने की कोशिश में नदी में छलांग लगा दी। प्रेमिका के घर वालों ने नदी में भी उसका पी​छा नहीं छोड़ा और नदी में ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी

Latest Videos

गायघाट इलाके के कांटा में यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि सोमवार की आधी रात को गायघाट के महुआरा का रहने वाला सोनू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने कांटा पहुंचा। उसके साथ दो दोस्त भी थे। लड़की के घर वालों को युवक के आने की बात पता लगी। उन्होंने प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश भी की। पर मामला खुलता देख युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। उसके साथ दोनों दोस्त भी भागने लगे। अंतर बस इतना था कि लड़की के परिजन युवक के दोस्तों को नहीं, बल्कि युवक को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ रहे थे। इस वजह से प्रेमी के दोस्त भागने में सफल रहें।

जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा प्रेमी

अपनी जान बचाने के लिए युवक सियारी नदी में कूद पड़ा। युवक का पीछा कर रहे लड़की के परिजनों ने भी नदी में छलांग लगा दी। नदी में ही परिजनों ने युवक को दबोच लिया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर शव को नदी में छोड़कर वह लोग घर वापस आ गए। सोनू के दोस्त जो मौके से भागे थे। वह रात में ही युवक के घर पहुंचे और घर वालों को मामले की जानकारी दी। रात में ही लड़के के परिजन पुलिस के साथ लड़की के घर पहुंचे। युवक की लाश को नदी से निकाला गया। पुलिस मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। लड़के के परिजनों के बयान के आधार पर एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है। बाकि आरोपी फरार हैं। हत्याकांड की जांच प्रचलित है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina