बिहार हिंसा: सासाराम में सुबह-सुबह फेंके गए बम, स्कूल बंद और इंटरनेट ठप...100 से ज्यादा हुईं गिरफ्तारियां

Published : Apr 03, 2023, 10:24 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 05:25 PM IST
ram navami violence update sasaram bombing once again school closed internet ban in nalanda bihar

सार

बिहार के नालंदा और सासाराम में अभी भी हिंसा जारी है। प्रशासन के जरिए धारा-144 लागू करने के बाद भी आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 मार्च को हुई हिंसा का खौफ अभी भी लोगों में है।

पटना/कोलकाता, बिहार और बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों राज्यों में तनाव के हालात बनते जा रहे हैं। वहीं  सासाराम में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। सुबह-सुबह बम फेंका गया, हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं पूरे बिहार में तनाव के बिगड़ते हालात को देखते हुए नीतीश सरकार ने नालंदा में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।  एक तरफ लोगों को खौफ है कि कहीं फिर से आगजनी और पत्थरबाजी नहीं हो जाए, इसलिए घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दंगाई हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दोनों ही राज्यों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फोर्स की तैनाती है।

सासाराम और नालंदा से 109 लोगों को किया गया गिरफ्तार

बिहार के सासाराम-नालंदा और बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी पुलिस को असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इन दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि बिहार में हिंसा करने वालों को पुलिस ने अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सासाराम और बिहारशरीफ हिंसा की अपडेट

- बिहार: FSLऔर बम दस्ते की टीम ने सासाराम के शेरगंज क्षेत्र में बम विस्फोट के बाद घटनास्थल से नमूने एकत्र किए।

- बिहार डीजीपी आरएस भट्टी ने बताया वर्तमान में पूरे राज्य में सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रित है। कुल 109 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।

- डीजीपी, किसी भी असामाजिक तत्व को बक्शा नहीं जाएगा। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जिसमें भी गिरफ़्तारी हुई है।

- जो लोग बम से ज़ख्मी हुए थे उसकी भी जांच की गई है: आर एस भाटी, DGP बिहार

- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग की और पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है।

- मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है।

-तनाव बढ़ने के बाद शनिवार को सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया था।

- प्रभावित इलाको में बड़ी संख्या में चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों की की गई पहचान।

जानिए आखिर बिहार में कैसे शुरु हुई थी हिंसा

शुक्रवार को सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान ​दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। शनिवार को इस हिंसा ने फिर उग्र रूप ले लिया। सासाराम में बम धमाके में छह लोग घायल हो गए, जबकि बिहारशरीफ में गोलीबारी में तीन घायल हुए और एक की मौत हो गई। हालांकि रोहतास पुलिस का कहना है कि निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटकों को संभालने के बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में घायल व्यक्ति ही बम लिए हुए थे। अब तक करीब 32 लोगों को गिरफ़्तार किए गए हैं।

बंगाल में भी बिगड़े हालात

बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान शुरू होने वाली हिंसा अभी थमती नजर नहीं आ रही है। रविवार को हुगली के रिशरा में देर शाम भाजपा की रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की। भाजपा विधायक बिमन घोष हमले में घायल हुए हैं। कई अन्य भाजपा नेताओं को भी चोट लगी है। बिमन घोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार में क्यों नहीं थम रही हिंसा, 10 प्वाइंट में शुरू से लेकर अब तक की अपडेट, मौतों के बाद पैरामिलिट्री ने संभाला मोर्चा

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी