बिहार में क्यों नहीं थम रही हिंसा, 10 प्वाइंट में शुरू से लेकर अब तक की अपडेट, मौतों के बाद पैरामिलिट्री ने संभाला मोर्चा

Published : Apr 02, 2023, 12:18 PM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 12:46 PM IST
patna news bihar nalanda sasaram violence know main update in 10 points Zrua

सार

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान शनिवार को फिर हिंसा भड़की। हालात पर नियंत्रण के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। केंद्र ने करीब 10 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल भी भेजे हैं।

पटना। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान शनिवार को फिर हिंसा भड़की। हालात पर नियंत्रण के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। केंद्र ने करीब 10 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल भी भेजे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जब रामनवमी का जुलूस पहले से तय था, तो सरकार सतर्क क्यों नहीं थी। वहीं हिंसा के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें मौके पर हंगामा हो रहा है। पर पुलिस बल नदारद दिख रहा है। एक अधिकारी का कहना है कि इंटेलीजेंस फेल्योर और प्रशासनिक चूक की वजह से हिंसा बढ़ी। आइए आपको बताते हैं हिंसा से जुड़ी 10 लेटेस्ट अपडेट।

1. गृह मंत्री ने गवर्नर से की बात, बिहार भेजे गए अर्द्धसैनिक बल

गृह मंत्री अमित शाह ने गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर से बिहार की कानून व्यवस्था पर बात कर चिंता जताई। बिहार के लिए 10 पैरामिलिट्री की कंपनियों को भेजा गया है। इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी की कम्पनियां शामिल हैं।

2. सरकार पर उठे सवाल:  सरकार अलर्ट क्यों नहीं थी?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंसा पर नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में पहले सीएम ही पल्टूराम थे, पर अब उनके अफसर भी पल्टूराम हो गए हैं। पहले से रामनवमी का जुलूस तय था तो सरकार अलर्ट क्यों नहीं थी? सरकार पर आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि वह किसे बेवकुफ बना रहे हैं? क्या उनके बिना आदेश के नालंदा में धारा 144 लागू हुई।

3.क्या रामनवमी पाकिस्तान, बांग्लादेश में मने

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नी​तीश सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनकी प्रशासन पर पकड़ नहीं है, इसलिए यदि वे नालंदा और वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया में मनाई जाए।

4. सीएम नीतीश कुमार ने ये कहा

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले ही यह हिंसा शुरु हो गई थी। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर दुख जताते हुए कहा कि यह कोई स्वाभाविक घटना नहीं है, किसी ने जरुर गड़बड़ की है, जांच के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा।

5. गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम फिर बदला

हिंसा की वजह से गृह मंत्री अमित शाह को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। पहले उनका सासाराम का दौरा रद्द हुआ था। अब वह पटना के दीघा में एसएसबी के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। हालांकि नवादा में रैली को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री जिस भूमि का पूजन करने वाले थे। उसके लिए जरुरी भूमि के अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस वजह से उन्होंने अपना प्रोग्राम फिर बदला है।

6. बीजेपी सांसद का आरोप

वहीं बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल का आरोप है कि सरकार ने डर की वजह से सासाराम में धारा 144 लगाई, ताकि गृह मंत्री सभी न कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि धारा 144 का उल्लंघन गृह मंत्री नहीं कर सकते। इसलिए जनसभा स्थगित करनी पड़ी।

7. 112 उपद्रवी गिरफ्तार

हिंसा में बिहार शरीफ में 80 और सासाराम में 32 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। बिहार शरीफ में कर्फ्यू और सासाराम में धारा 144 लागू की गई है। रोहतास में इंटरनेट बंद है। सभी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

8. पैरा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

तनाव बढ़ने के बाद शनिवार को सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया था। प्रभावित इलाको में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

9. कर्फ्यू नहीं लगाया गया: डीएम नालंदा

शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, नालंदा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि बीती रात 2-3 जगहों पर घटनाएं हुईं। लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया है। कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है। 9 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं।

10. ये है पूरा मामला

शुक्रवार को सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान ​दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। शनिवार को इस हिंसा ने फिर उग्र रूप ले लिया। सासाराम में बम धमाके में छह लोग घायल हो गए, जबकि बिहारशरीफ में गोलीबारी में तीन घायल हुए और एक की मौत हो गई। हालांकि रोहतास पुलिस का कहना है कि निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटकों को संभालने के बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में घायल व्यक्ति ही बम लिए हुए थे। अब तक करीब 32 लोगों को गिरफ़्तार किए गए हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी