
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का माहौल और गरमा गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ फिर से अपशब्द कहे गए. इससे पहले भी दरभंगा में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के सभा के मंच से इस तरह का विवाद सामने आया था. भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र और बिहार की संस्कृति का अपमान बताते हुए तीखा हमला बोला है.भाजपा ने रविवार को दावा किया कि तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहे.