
बेगूसराय(Bihar). बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में प्रथम रैंक में गिने जाने वाले बेगूसराय सदर अस्पताल की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने वहां की पोल खोल दी है। अस्पताल से संवेदनहीनता का एक वायरल वीडियो देखने को मिला है जिसमें कटे हुए मानव अंग को कुत्ते घंटों नोचते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन संवेदनहीन बना रहा। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन इस मामले पर अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों पर ही दोषारोपण कर रहा है।
दरअसल बेगूसराय के सदर अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ कुत्ते कचरे के डिब्बे से निकालकर मानव अंग को नोच रहे थे। वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। इस मामले पर बेगूसराय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिनका उपचार करने के दौरान पैर काटने की नौबत आ गई। जब चिकित्सकों के द्वारा उक्त व्यक्ति के पैर को काट दिया गया था।
कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया कटा हुआ पैर
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक घायल व्यक्ति के परिजनों ने कटे हुए पैर की मांग की जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद उन लोगों को सौंप दिया गया। लेकिन उन लोगों ने कटे हुए पैर को वापस कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जिसकी सदर अस्पताल प्रबंधन को जानकारी नहीं थी। लेकिन जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने कटे हुए अंग को पुनः कब्जे में लिया और विधिवत उसका छारण भी कर दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।