लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद दो करोड़ कैश और कागजात बरामद किए गए थे।
राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी सुभाष यादव को ईडी की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी शाम तक जारी रही। इस दौरान ईडी की टीम ने तकरीबन 8 जगहों पर छापा मारा। एक्शन के दौरान 2 करोड़ रुपए कैश और जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है। इसी बीच जांच के बाद सुभाष की गिरफ्तारी की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। गिरफ्तार सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।