बॉलीवुड सितारे इमरान हाशमी और सनी लियोन (Sunny Leone) को अपना माता-पिता बताकर एक छात्र ने परीक्षा फॉर्म भरा है। यह घटना बिहार की है और यह अर्जी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बिहार के धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने यह कारनामा किया है। द्वितीय वर्ष बीए की परीक्षा के प्रवेश पत्र में माता-पिता के स्थान पर माँ सनी लियोन और पिता इमरान हाशमी का नाम लिखा है। इतना ही नहीं, घर के पते के स्थान पर बिहार के प्रसिद्ध रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान का उल्लेख किया है!
इस प्रवेश परीक्षा पत्र का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह 2017 का मामला है, जो एक बार फिर वायरल हो गया है। छात्र ने जाति के स्थान पर 'बीसी' (पिछड़ा वर्ग) और धर्म 'हिंदू' लिखा है। पिता का नाम मुस्लिम होने के बावजूद छात्र ने अपना धर्म हिंदू लिखा है, यह वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं।
इस पर तरह-तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि सनी और इमरान रेड लाइट एरिया में रहते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस लड़के को पब्लिसिटी चाहिए होगी, तभी तो ऐसा किया है। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि बिहार में कुछ भी असंभव नहीं है, यहाँ कुछ भी हो सकता है। एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा कि हो सकता है कि जॉनी सिन इसके दादा और मिया खलीफा इसकी दादी हों। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि यह नेपोटिज्म वाला स्टूडेंट है, हम इसके साथ हैं।
इस शरारत करने वाले छात्र के बारे में बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार बिहार के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है। 2017 से 2020 तक इसी विश्वविद्यालय से संबद्ध धनराज महतो कॉलेज से इस व्यक्ति ने बीए की पढ़ाई की थी। वैसे, परीक्षा के दस्तावेज में बॉलीवुड सितारों का नाम लिखने की यह पहली घटना नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा नाम पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन का ही आता है। पिछले फरवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम आया था। परीक्षा केंद्र कन्नौज के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में था।