बेटी पर सालों से इसी तरह बुरी नजर गड़ाए बैठा था पिता, मां को बहुत बाद में पता चला कि आखिर माजरा क्या है?

Published : Apr 08, 2023, 08:41 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 10:44 AM IST
Father was raping 16 year old daughter

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता द्वारा बेटी के साथ अपने रिश्ते कलंकित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। सौतेला पिता अपनी 16 साल की बेटी से लगातार रेप करता आ रहा था। आरोपी कोल्ड ड्रिंक में नशे की चीज मिलाकर बेटी को पिलाता था और फिर रेप करता था। 

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता द्वारा बेटी के साथ अपने रिश्ते कलंकित करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। सौतेला पिता अपनी 16 साल की बेटी से लगातार रेप करता आ रहा था। आरोपी कोल्ड ड्रिंक में नशे की चीज मिलाकर बेटी को पिलाता था और फिर रेप करता था।

जब इस मामले का पता बेटी की मां को चला, तो उसने सबसे पहले गुस्से में आकर पति को जमकर पीटा और फिर पुलिस में शिकायत की दी यह मामला मीनापुर थानांतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मां आरोपी के विरोध का सामना करते हुए पुलिस थाने पहुंची। ओपी चौकी प्रभारी हरे राम पासवान के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी ट्रक चलाता है। उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।

पीड़िता की मां ने पुलिस में की शिकायत में लिखवाया कि जब भी बाहर से आता,तो कोल्ड ड्रिंक लाता था। रात में बेटी को उसे पीने देता था। मना करने पर वो बेटी को डराता-धमकाता भी था। बेटी अगले दिन दोपहर तक ही सोकर उठती थी। शक होने पर जब मां ने बेटी से पूछा, तब उसने कहा कि उसे कुछ भी याद नहीं रहता। हालांकि बेटी के कपड़े खुले देखकर मां को शक होने लगा था।

हां, बेटी ने इतना जरूर बताया था कि पापा कोल्ड ड्रिंक पिलाते हैं। इसके बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहता। सुबह कपड़े खुले मिलते हैं। दर्द भी होता है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहली पत्नी की 10 साल पहले मौत हो गई थी। वहीं महिला का पति मजदूरी करने दूसरे राज्य में गया, तो फिर लौटा ही नहीं। इसके बाद दोनों बेटियों की फिक्र में महिला ने आरोपी से शादी कर ली थी।

कुछ दिन पहले हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने 16 साल की नाबालिग बेटी से रेप करने के आरोप में उसके ही पिता को गिरफ्तार किया था। इसकी शिकायत लड़की की मां ने ही पुलिस में की थी। पीड़िता की मां का कहना था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका पति दो साल से बेटी का रेप कर रहा था। अंबाला की महिला थाने की SHO सुरेंद्र कौर के मुताबिक, शिकायत मिलने पर आरोपी भाग गया था, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें

MP के आदिवासी इलाके झाबुआ में एक और 'लव जिहाद' का मामला, राजीव बनकर मिले रज़ीउद्दीन ने किया लड़की से रेप

CCTV बंद करके मानसिक विक्षिप्त को रात में मंदिर में ले गया पुजारी, 'कांड' का पता चला, तो लोगों ने मुंह काला करके निकाला जुलूस

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान