BPSC शिक्षक से बदमाशों ने जबरन खुलवाया गेट फिर सिर में मारी गोली

Published : Dec 24, 2024, 04:15 PM IST
Shoot

सार

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मंगलवार सुबह एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

समस्तीपुर न्यूज: मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक शिक्षक (BPSC शिक्षक) की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक सरायरंजन के मनिका स्थित एक स्कूल में शिक्षक थे और इसी साल BPSC की परीक्षा पास की थी।

क्या थी वजह

मृतका की पहचान 24 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे पांच अज्ञात बदमाश शिक्षक के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने शिक्षक के माथे में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.

आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू

मृतका के ससुर ने कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर थाने में आवेदन आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है। दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना का कारण भूमि विवाद बताया है। जिन लोगों के नाम पुलिस ने लिए हैं, उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र