BPSC शिक्षक से बदमाशों ने जबरन खुलवाया गेट फिर सिर में मारी गोली

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मंगलवार सुबह एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

समस्तीपुर न्यूज: मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक शिक्षक (BPSC शिक्षक) की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक सरायरंजन के मनिका स्थित एक स्कूल में शिक्षक थे और इसी साल BPSC की परीक्षा पास की थी।

क्या थी वजह

मृतका की पहचान 24 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे पांच अज्ञात बदमाश शिक्षक के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने शिक्षक के माथे में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.

Latest Videos

आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू

मृतका के ससुर ने कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर थाने में आवेदन आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है। दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना का कारण भूमि विवाद बताया है। जिन लोगों के नाम पुलिस ने लिए हैं, उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts