बिहार में अब इस जिले में जल्द शुरू होंगी उड़ानें, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान

Published : Jan 21, 2025, 10:22 AM IST
International airport will be built in Bihar

सार

सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल में कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की है, जिसमें वीरपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करना, नया बस स्टैंड, फ्लाईओवर और सड़क निर्माण शामिल हैं। सात निश्चय योजना-2 के तहत भी काम तेजी से चल रहा है।

CM नीतीश कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सुपौल जिले में प्रगति यात्रा के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपौल जिले के वीरपुर एयरपोर्ट से छोटे विमानों का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इसके अलावा सीएम ने सुपौल के विकास के लिए कई अन्य योजनाओं की भी घोषणा की। इनमें सुपौल में नए बस स्टैंड का निर्माण, वीरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना, सिमराही बाजार में फ्लाईओवर, त्रिवेणीगंज बाजार और पिपरा बाजार में बाईपास, सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार, छातापुर और त्रिवेणीगंज प्रखंडों में सुरसर नदी का तटीकरण और क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत शामिल है।

सीएम ने कहा कि वर्ष 2020 से शुरू की गई सात निश्चय योजना-2 के तहत ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट, टेलीमेडिसिन, बाल हृदय योजना और सिंचाई जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने 2008 की कोसी बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले बुरी तरह प्रभावित हुए थे और सरकार ने बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया था।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में आग से बड़ा हादसा टला, योगी सरकार की तैयारी ने बचाई जानें

सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-

1. सिमराही बाजार में एनएच-27 के जंक्शन प्वाइंट पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा।

2. छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का तटीकरण एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कराई जाएगी।

3. वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जाएगी। इससे लोगों को भूमि निबंधन कार्य में सुविधा होगी।

4. बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया जाएगा तथा तिलेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा।

5. सुपौल में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।

6. सुपौल के वीरपुर स्थित वर्तमान एयरपोर्ट पर छोटे विमानों के परिचालन के लिए केंद्र सरकार से उड़ान योजना में इसे शामिल करने का अनुरोध किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये सभी कार्य कराए जाएंगे और इसके अलावा सुपौल जिले में कोई अन्य जरूरत होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम चल रहा है, भविष्य में और तेजी से काम होगा। इसके लिए मैं आप सब को बधाई और धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था का अद्भुत संगम, क्या है खास?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान