
मुजफ्फरपुर न्यूज: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा शिव मंदिर स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम से तीन बाइक पर सवार 9 डकैतों ने 4.93 लाख रुपये लूट लिए। वहीं, विरोध करने पर एक डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या कर दी। डकैतों ने 8 मिनट में इस लूट को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत गांव निवासी 45 वर्षीय प्रभात कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए। भागते समय एक बाइक खराब होने के कारण घटनास्थल पर ही छोड़ गए। घटना की सूचना के बाद एसएसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ विंता सिन्हा और सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन बाइक पर 9 डकैत सवार होकर आए थे। फ्लिपकार्ट के गोदाम में सभी कर्मचारी दिनभर के कलेक्शन का हिसाब-किताब कर रहे थे।
इसी दौरान अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। करीब 4 लाख 93 हजार रुपए लूटे गए। लूट के दौरान जब गोदाम में अलार्म बजा तो अपराधियों ने एक कर्मी को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में शराब पीने से 7 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? मचा हड़कंप
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।