
पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख 73 हजार 896 रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया था। दरअसल, पाटलिपुत्र के एक व्यक्ति को बाथरूम में वीडियो कॉल आया। कॉल पर एक लड़की न्यूड थी। उसने वीडियो और तस्वीरें ले लीं। अगले दिन एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी सुमित दत्त दुबे बताया।
उसने कहा कि आपका एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें लड़की के साथ न्यूड वीडियो है और कुछ तस्वीरें भी हैं। उसने यूट्यूब का लिंक भी भेजा। पीड़ित डर गया। ठगी करने वाले ने कहा कि अगर वीडियो डिलीट करवाना है तो मेरे स्टाफ के नंबर पर पैसे भेजो। डर के मारे पीड़ित ने तीन किस्तों में 4 लाख 73 हजार 896 रुपये भेज दिए। फिर यूट्यूब से एनओसी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये और ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- मृत शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने पर अररिया शिक्षा विभाग की फजीहत
दूसरा मामला पटना के कंकड़बाग से सामने आया है। शशिकांत नाम के शख्स को टेलीग्राम लिंक मिला। ग्रुप में इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करने पर पैसे देने का वादा किया गया। शुरुआत में कुछ पैसे मिले, फिर 87 हजार रुपये ठग लिए गए। आशियाना दीघा रोड की कुमारी अर्चना को भी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर 20 हजार रुपये ठग लिए गए। नासरीगंज के मोहम्मद नासिर को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। गूगल मैप पर रेटिंग देने के नाम पर कुछ पैसे दिए, फिर 59 हजार रुपये ठग लिए गए।
इंदिरा नगर के ऋषि पटेल से स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर 85 हजार रुपये ठग लिए गए। उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया गया और रिचार्ज के बहाने पैसे ठग लिए गए। पाटलिपुत्र की श्वेता भट्टाचार्य के क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के नाम पर 50 हजार 794 रुपए निकाल लिए गए। सभी पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है और अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बर्ड फ्लू: पटना में 40 से अधिक कौओं की मौत से दहशत में लोग
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।