बिहार में बर्ड फ्लू: पटना में 40 से अधिक कौओं की मौत से दहशत में लोग

Published : Jan 19, 2025, 02:18 PM IST
bird flu in patna

सार

पटना के बाढ़ में तीन दिनों में दर्जनों कौओं की मौत से दहशत। बर्ड फ्लू की आशंका, जांच रिपोर्ट का इंतजार। ग्रामीणों का दावा, 50 से ज़्यादा कौवे मरे।

बिहार न्यूज: राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों में तीन दर्जन से अधिक कौओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। लगातार कौओं की मौत के बाद आसपास के इलाके के लोग बर्ड फ्लू की आशंका से डरे हुए हैं। पशुपालन विभाग ने सैंपल एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है, फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

दरअसल, पटना के बाढ़ अनुमंडल के रहीमपुर और उसके आसपास के इलाकों में लगातार कौओं की मौत हो रही है। पिछले तीन दिनों में 40 से अधिक कौओं की मौत का दावा किया जा रहा है, हालांकि पशुपालन विभाग के मुताबिक 25 कौओं की मौत हुई है, जिन्हें सुरक्षित रखा गया है। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तीन दिनों से कौओं की मौत हो रही है।

ये भी पढे़ं- कटिहार में नाव हादसा, गंगा नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत, कई लापता

लोगों का कहना है कि कौवे अचानक जमीन पर गिरकर तड़पने लगते हैं और बाद में उनकी मौत हो जाती है। ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि अब तक 50 कौओं की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों की शिकायत पर पशुपालन विभाग ने सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया है। उधर, वन एवं पर्यावरण विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पटना के पशुपालन पदाधिकारी अरुण कर ने खेतों में छिड़के गए कीटनाशकों के कारण कौओं के मरने की आशंका जताई है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कौओं की मौत का सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें- लापता बच्ची का चंपारण में मिला कंकाल, खौफनाक वारदात का क्या है राज?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी