बारिश से आधा हिंदुस्तान त्राहि-त्राहि: उत्तराखंड में तबाही के तांडव से गिरीं चट्टानें, 7 दिन में हो चुकीं 35 मौतें

गुजरात-उत्तराखंड, बिहार और मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश से हाल बेहाल है। इन स्टेट में कई शहर और गांव पानी-पानी हो गए हैं। वहीं उत्तराखंड के चमोली में शनिवार सुबह एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है।

पटना/देहरादून. देश के अधिकतर राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड-गुजरात, बिहार,मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। बारिश की वजह ज्यादातर इलाकों में पानी भरा है, सड़कें दरिया बन गई हैं, घरों में पानी घुस आया है। गुजरात-हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह के अंदर 35 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। उत्तराखंड के चमोली में शनिवार सुबह एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है।

गुजरात में 24 घंटे में 9 इंच बारिश गांधीधाम स्टेशन में पानी भरा

Latest Videos

गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पिछले 24 घंटे के दौरान नवसारी में 4 से 9 इंच बारिश हुई। गांव से शहर जोड़ने वाली सड़कें कट चुकी हैं। सारी नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई घर डूब गए हैं। जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, कच्छ, सूरत और तापी जिलों में हाल बेहाल हैं। वहीं गांधीधाम रेलवे स्टेशन भी पानी भर चुका है। पटरी से लेकर प्लेटफॉर्म तक पानी ही पानी दिख रहा है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक की और एनडीआरएफ टीमों को तैनात कर दिया है।

बिहार में भी बारिश से तबाही, दो दिन में 9 मौंते

बिहार में भी बारिश ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। बिहार के सभी जिलों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। पूर्णिया और खगड़िया में बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पूर्णिया के अमौर में 172.6 मिमी और खगड़िया के बालतारा में 147.8 मिमी हुई है। कई गांव और शहर पानी-पानी हो गए हैं। बारिश के चलते दो दिन के अंदर 9 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी पटना में भी पिछले सप्ताह से पानी बरस रहा है।

उत्तराखंड में बारिश होते ही गिरने लगते हैं पहाड़

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में बारिश का सबसे ज्यादा असर है। यहां पानी के अलावा आए दिन लैंडस्लाइड हो रही हैं। आज फिर शनिवार को चमोली के छिनका में लैंडस्लाइड हुई, जिसके चलते स्टेट हाइवे जाम हो गया। सड़क पर लंबा जाम लगा है। पिछले दिनों तो लगातार 20 घंटे लोग जाम में भूखे-प्यासे फंसे रहे थे। बता दें कि उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की तीन दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 29 जून को हुए लैंडस्लाइड की वजह से ब्रदीनाथ हाईवे 17 घंटे तक बंद रहा था।

राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 25 सालों का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जून महीने में सामान्य से 3 गुना ज्यादा यानी 145.9 MM पानी बरस चुका है। जबकि जून के महीने में 50.7 MM ही बारिश होती है। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के बाद से ही बारिश से कहर बरपा कर रखा हुआ है। रेगिस्तान वाले जिलों, बाड़मेर और जेसलमेर में तो इतना पानी गिरा है कि 25 सालों का रिकॉर्ड ही टूट गया।

मध्य प्रदेश में इतना गिरा पानी की ट्रेंने करनी पड़ी कैंसिल

मध्य प्रदेश में 24 जून को मानसून एक्टिव होन के बाद से रोजाना मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यानि एक सप्ताह से सूरज नहीं निकला। आलम यह है कि कई लोगों का रेस्क्यू तक करना पड़ा। बीते दिनों नरसिंहपुर में सिर्फ एक दिन में ही 8 इंज पानी बरसा था। जिसके चलते रेलवे पटरी तक डूब गई थीं। आलम यह हो गया था कि दर्जन से ज्यादा ट्रेनें भी या तो कैंसिल करना पड़ी, या फिर उन्हें डायवर्ट करना पड़ा। प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर में तेज बारिश का दौर जारी है।

इन राज्यों में हो रही है मूसलाधार बारिश

गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, और नगालैंड में इन दिनों तेज बारिश हो रही है। इन स्टेट में कई जगह तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक इन स्टेट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से कई बार हाईवे जाम हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts