बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन की वो 11 सीट, जहां अपने ही बने अपनों के दुश्मन

Published : Oct 22, 2025, 10:22 AM IST
bihar chunav

सार

बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन में आंतरिक कलह है। 11 सीटों पर सहयोगी दल आपस में ही लड़ रहे हैं, जिससे गठबंधन कमजोर हो रहा है और एनडीए को फायदा मिल सकता है। यह स्थिति गठबंधन की एकता पर गंभीर सवाल उठाती है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में महागठबंधन के अंदर 'फ़्रेंडली फाइट' यानी आपसी टकराव ने चुनावी हवा को और गर्म कर दिया है। हालांकि कुछ सीटों पर अंततः समझौता हो गया, लेकिन अब भी 11 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहाँ महागठबंधन के सहयोगी दल आपस में ही मुकाबले में हैं। यह स्थिति महागठबंधन की एकता पर सवाल तो उठाती ही है, साथ ही एनडीए को अप्रत्यक्ष लाभ भी देती दिख रही है।

लालगंज और रोसड़ा में राहत, लेकिन बाकी 11 सीटों पर अब भी जंग

पहले जिन सीटों पर टकराव तय माना जा रहा था, उनमें लालगंज और रोसड़ा सीटों पर सियासी राहत मिल गई है। लालगंज में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद वहाँ महागठबंधन में अंदरूनी टकराव टल गया। वहीं, रोसड़ा सीट से सीपीआई प्रत्याशी लश्रण पासवान का नामांकन रद्द हो गया। इससे उस सीट पर भी अब सीधा मुकाबला रहेगा। लेकिन इसके बावजूद अब भी 11 ऐसी सीटें हैं जहाँ महागठबंधन के भीतर खुली बगावत और विरोधाभास दिख रहा है।

ये हैं वो 11 सीटें जहाँ 'अपने ही बने अपने दुश्मन'

महागठबंधन के घटक दलों राजद, कांग्रेस, सीपीआई और वीआईपी के बीच आपसी तालमेल की कमी अब साफ झलक रही है। कुल 11 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं...

  • वैशाली: कांग्रेस से संजीव सिंह बनाम आरजेडी से अजय कुशवाहा
  • राजापाकर: सीपीआई से मोहित पासवान बनाम कांग्रेस से प्रतिमा दास
  • बिहार शरीफ: कांग्रेस से उमेर खान बनाम सीपीआई से शिव यादव
  • कहलगांव: कांग्रेस से प्रवीण सिंह बनाम आरजेडी से रजनीश यादव
  • सिकंदरा: कांग्रेस से विनोद चौधरी बनाम आरजेडी से उदय नारायण
  • वारिसलीगंज: कांग्रेस से सतीश सिंह (मंटन सिंह) बनाम आरजेडी से अनीता देवी
  • बछवारा: सीपीआई से अवधेश राय बनाम कांग्रेस से शिव प्रकाश
  • चैनपुर: आरजेडी से ब्रिज किशोर बिंद बनाम वीआईपी से बालगोविंद
  • करगहर: सीपीआई से महेंद्र गुप्ता बनाम कांग्रेस से संतोष मिश्रा
  • नरकटियागंज: आरजेडी से दीपक यादव बनाम कांग्रेस से शाश्वत केदार
  • गौरा बौराम: वीआईपी से संतोष सहनी बनाम आरजेडी से अफजल अली

एकता' की जगह 'अहम' की लड़ाई?

महागठबंधन ने बिहार चुनाव में बीजेपी और एनडीए को चुनौती देने के लिए ‘एकजुटता’ की बात कही थी, लेकिन जमीनी हकीकत में सीट बंटवारे का विवाद और स्थानीय वर्चस्व की लड़ाई ने इस एकता की नींव को हिला दिया है। इन सीटों पर कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं के बीच खींचतान खुलकर सामने आ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन 11 सीटों पर महागठबंधन के भीतर की फाइट सीधे तौर पर एनडीए को ‘वॉकओवर’ जैसी स्थिति दे सकती है। जहाँ वोट बैंक बंटेगा, वहाँ बीजेपी और जेडीयू के उम्मीदवारों के लिए जमीन और आसान हो सकती है।

मढ़ौरा और सुगौली में भी उलटफेर

इस बीच, दो और सीटों पर चुनावी समीकरण बदले हैं। मढ़ौरा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है, जबकि सुगौली सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी का नामांकन खारिज हुआ है। इससे इन दोनों जगहों पर नया राजनीतिक संतुलन बन गया है, और स्थानीय स्तर पर नए गठबंधन या बगावत की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी