Gaya Crime News: गया में दिल दहला देने वाला मर्डर! महिला का सिर कटा शव बरामद, हाथ-पैर भी गायब

Published : Jul 27, 2025, 02:17 PM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 02:18 PM IST
dead body

सार

Crime in Bihar: गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार, किसी ने महिला का सिर, हाथ और पैर गायब है। पुलिस शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है।

Bihar News: गयाजी में सन्नाटा पसरा है। इठोरी गांव में एक महिला का सिर, हाथ-पैर कटा शव नदी से बरामद हुआ है। शव की भयावह स्थिति देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिस भी इस दरिंदगी की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शव की हालत ऐसी थी कि चेहरा पहचानना नामुमकिन था, हाथ-पैर गायब थे और शरीर पर कई जगह कटने के निशान थे। ऐसा लग रहा है कि किसी दरिंदे ने इस महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है।

शव के दोनों हाथ पैर गायब

इठोरी गांव में डाक बाबा स्थान के पास नदी में एक अज्ञात शव तैरता देख लोगों ने तुरंत अलीपुर थाने को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो देखा कि इंसानियत को झकझोर देने वाला मंजर है, एक महिला का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव, जिसका सिर, दोनों हाथ-पैर गायब थे।

ये भी पढ़ें- Snake in bedroom Bihar: बेटी संग सो रहे पिता को सांप ने डंसा, दोनों की गई जान

हत्या कर शव को नदी में फेंका

शव लगभग 30 साल की महिला का बताया जा रहा है, लेकिन न तो चेहरा बचा है और न ही पहचान का कोई सुराग। नतीजतन, अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और सबूत मिटाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया गया है।

नहीं मिला कोई सुराग

पुलिस ने गायब अंगों की तलाश भी की, लेकिन नतीजा शून्य रहा। शव को मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहाँ पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ सुराग मिल सकते हैं। फिलहाल पुलिस हत्या, अपहरण या मानव तस्करी जैसे सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू के लाल ने चुन ली नई राह, महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बनेंगे किंगमेकर

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी