
Patna News: चुनावी साल में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजधानी पटना में लगातार आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अब तो सहयोगी दल भी राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। इसी को देखते हुए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने पटना के 5 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि 11 तेज तर्रार पुलिस अफसरों को बाहर से राजधानी बुलाया गया है। इसी क्रम में सुल्तानगंज, चौक, पीरबहोर, कंकड़बाग और बेउर थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
हाल के दिनों में इन 5 इलाकों में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई थीं, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया है। निलंबित किए गए थानेदारों में पीरबहोर के अब्दुल हलीम, कंकड़बाग के मुकेश कुमार, सुल्तानगंज के मनोज कुमार, चौक के दुष्यंत कुमार और बेउर के अमरेंद्र कुमार शामिल हैं। इनकी जगह नए अफसरों की नियुक्ति की गई है। सज्जाद गद्दी को पीरबहोर, कुमार रोशन को सुल्तानगंज, अभय कुमार सिंह को कंकड़बाग और राजीव कुमार को बेउर थाने की कमान सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू के लाल ने चुन ली नई राह, महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बनेंगे किंगमेकर
इस बीच, अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से अन्य जिलों से कुल 11 अनुभवी पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से पटना बुलाया गया है। इनमें जितेंद्र राणा, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, पल्लव कुमार, जन्मजय राय, अफसर हुसैन, अखिलेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार, रवींद्र कुमार और अतुलेश कुमार सिंह शामिल हैं। ये सभी फिलहाल पदस्थापना की प्रतीक्षा में हैं। सूत्रों की मानें तो एसएसपी जल्द ही इन अधिकारियों को पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके अलावा कुछ और थाना प्रभारियों पर भी गाज गिर सकती है। यह पूरी कार्रवाई राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।
ये भी पढ़ें- Snake in bedroom Bihar: बेटी संग सो रहे पिता को सांप ने डंसा, दोनों की गई जान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।