
पटना। बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी रविवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। गरीब बचाओ रैली के कार्यक्रम में शामिल हुए मांझी, जिस मंच पर थे, वह एकाएक धंस गया। इसकी वजह से आसपास अफरा तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मंच पर जमा हो गई ज्यादा भीड़
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की तरफ से गया के गांधी मैदान में गरीब बचाओ रैली का आयोजन था। कार्यक्रम में पूर्व सीएम मांझी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे। जब मांझी कार्यक्रम में पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया और स्वागत करने की परम्परा के अनुसार उन्हें माला पहनाने के लिए लोग मंच पर चढ गए। मंच पर एकाएक ज्यादा लोगों के चढने की वजह से वह भार झेल नहीं सका और धंसने लगा। आसपास अफरा तफरी मच गई।
माला पहनाते वक्ता धंसा मंच
मंच धंसने की वजह से सभी लोग अस्थिर हो गए। उस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मांझी को संभाला और उन्हें फिर कुर्सी पर बिठाया। बताया जा रहा है कि मांझी जहां बैठे थे। उसके आगे ही माला पहनाते वक्त मंच धंसा था। इस दौरान मंच से भीड़ को हटाने के लिए भी अपील की जा रही थी। हालांकि इस पूरी घटना के दरम्यान किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है।
आपको बता दें कि लगभग 15 दिन पहले हिन्दुस्तान आवाम पार्टी ने गरीब संपर्क यात्रा शुरु की थी। उसके कार्यक्रमों में मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन भी शामिल होते हैं। रैली में भारी भीड़ भी हो रही है। उन्होंने नवादा से यात्रा शुरु की थी। इसी यात्रा का आज गया में समापन हो रहा है। कार्यक्रम में भारी संख्या में समर्थक शामिल थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।