'गर्भवती करो और लाखों कमाओ', रजिस्ट्रेशन फी 500, कौन दे रहा ऐसा ऑफर, हुआ खुलासा

नवादा में साइबर ठगों ने 'गर्भवती करो, लाखों कमाओ' जैसे विज्ञापनों से लोगों को फंसाया। निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगी करते थे।

बिहार न्यूज: बिहार के नवादा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां लोगों को चालाक साइबर ठगों द्वारा अजीबोगरीब ऑफर दिए जा रहे हैं। यहां कुछ चालाक लोगों ने 'गर्भवती करो, लाखों कमाओ' जैसे विज्ञापनों के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

महिला गर्भवती नहीं होने पर भी मिलेंगे पैसे

दरअसल, चालाक साइबर अपराधी निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर लोगों को नौकरी का लालच देते थे। वे दावा करते थे कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को गर्भवती कर देता है तो उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर महिला गर्भवती नहीं भी होती है तो भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- पटना पुलिस ने हिंदूनी में दो अपराधियों का किया एनकाउंटर, दरोगा हुए घायल

रजिस्ट्रेशन की फीस 500 से 20 हजार

जब कोई व्यक्ति इनके जाल में फंस जाता था तो ये लोग रजिस्ट्रेशन के नाम पर उससे 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की रकम ऑनलाइन ले लेते थे। इसके बाद उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देते थे। नवादा पुलिस ने मामले की जांच की और नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिसमें ठगी से जुड़े सबूत मिले हैं।

ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब

पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने कितने लोगों को ठगा है। पुलिस का कहना है कि ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले ब्वॉय सर्विस के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। गिरफ्तार शातिर ठगों में राहुल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस राज उर्फ ​​पंकज कुमार शामिल हैं। सभी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे ठगों के जाल में फंसने से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज और कॉल पर भरोसा न करें। किसी भी ऑनलाइन जॉब ऑफर के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। पैसे देने से पहले कंपनी की अच्छी तरह जांच कर लें और अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे तो सावधान हो जाएं।

ये भी पढ़ें-

मौलाना की करतूत, पढ़ाई के बहाने बनाया हवस का शिकार, नाबालिग ने दी बच्चे को जन्म

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया