मौलाना की करतूत, पढ़ाई के बहाने बनाया हवस का शिकार, नाबालिग ने दी बच्चे को जन्म

Published : Jan 07, 2025, 12:44 PM IST
Minor girl gave birth to a child

सार

सुपौल में यौन शोषण की नाबालिग पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। आरोपी इमाम पर फोकानिया परीक्षा पास कराने का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप है। पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है।

सुपौल न्यूज: यौन शोषण की नाबालिग पीड़िता ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां यौन शोषण की नाबालिग पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आज भी दर-दर भटक रही है। वह स्थानीय पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कोस रही है। पीड़िता की मां ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी अब्दुल हाफिज न्यायिक हिरासत में है, लेकिन पीड़िता को धमकी देने वाले अभी भी बाहर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।

फोकानिया परीक्षा पास कराने का झांसा देकर बनाया था संबंध

पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है। दो बच्चे भी गांव के बाहर पढ़ते हैं। पीड़िता तीन साल की उम्र से ही आरोपी इमाम के पास पढ़ती थी। आरोपी पढ़ाई के सिलसिले में पीड़िता के घर भी आता-जाता था। 19 अप्रैल को आरोपी ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह उसे फोकानिया परीक्षा पास कराने में मदद करेगा। इसके बाद मौका मिलने पर वह पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। इस बीच उसकी नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई।

ये भी पढ़ें- बिना शर्त जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, जमानत मिलने के बाद क्या बोले?

शादी का झांसा देकर इमाम पहले से शादीशुदा

आरोप है कि इमाम पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता की मां ने बताया कि जब उसके गर्भवती होने की बात सामने आई तो आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन, इमाम द्वारा शादी से इनकार करने पर पंचायत विफल हो गई।

ये भी पढ़ें- RJD की बैठक में बार बालाओं ने लगाएं ढुमके, Video Viral !

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी