सार
हाजीपुर न्यूज: बिहार में शादी-ब्याह हो या अन्य कार्यक्रम, बार बाला का डांस बहुत आम है, लेकिन जब बार बाला का यही डांस किसी सरकारी या राजनीतिक कार्यक्रम में किया जाए तो सवाल उठना स्वाभाविक है। हाजीपुर में राजद नेता द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर डांस किया, जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, हाजीपुर के पासवान चौक के पास एक निजी होटल में आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया द्वारा पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था। राजद के इस कार्यक्रम में न सिर्फ राजनीतिक चर्चाएं हुईं, बल्कि पार्टी नेताओं के मनोरंजन के लिए भी बड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बाला के डांस का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें- बिना शर्त जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, जमानत मिलने के बाद क्या बोले?
देर रात तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बार बाला के डांस का लुत्फ उठाते रहे। लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अलग-अलग काउंटर भी थे। होटल में आने वाले लोगों के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए थे। जिसके बाद अब बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर आरजेडी की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि इसे लेकर हम सत्यता की पुष्टि नहीं करते है।
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला प्लेटफार्म से गिरी नीचे, 35 मिनट तक पहिए में फंसी, मची अफरा-तफरी