Gopal Khemka murder: कौन है शूटर उमेश, जिसने अरबपति खेमका के जान की कीमत लगाई 3 लाख

Published : Jul 08, 2025, 12:53 PM IST
gopal khemka murder case accused

सार

gopal khemka murder case : बिहार के बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में एक आरोपी विकास उर्फ राजा का पटना पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। खेमका की हत्या  अशोक साह ने कराई थी। जिसने शूटर उमेश को सुपारी दी थी।

gopal khemka murder case : बिहार के नामचीन बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। यह घटना मंगलवार सुबह पटना की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बिहार पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, लेकिन इस दौरान आरोपी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, तो पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें उसकी मौत हो गई। आइए जानते हैं कौन है खेमका को गोली मारने वाला किलर उमेश यादव..

कौन है गोपाल खेमका की सुपारी लेने वाला आरोपी उमेश

  • एनकाउंटर में मारे गया उमेश यादव दिल्ली में रहता है, जिसने अपनी पहचान विजय के नाम से बना रखी थी। 
  • पटना पुलिस के मुताबक, जिस दिन उसके साथ अजय वर्मा की गिरफ्तारी हुई, उसी दिन वो दिल्ली से लौटा था।
  • उमेश उर्फ विजय ने 3.5 लाख में गोपाल खेमका के मर्डर सुपारी ली थी, जिसमें उसे 3 लाख रुपए एडवांस मिला था।
  • पुलिस ने उमेश के पास से एक पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख कैश बरामद किया है।
  • मीडिया रिपर्ट के मुताबिक, उमेश बिहार के एक MLC का करीबी था।
  • बताया जाता है कि उमेश के खिलाफ पटना और अन्य शहरों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 
  • जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने ही इस हत्या की साजिश रची। कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को सुपारी दी थी
  • बता दें कि उमेश ने ही गोपाल खेमका को 4 जुलाई को घर के बहार गोली मारी थी।

कौन है गोपाल खेमका मर्डर का मास्टरमाइंड अशोक साह

  • अशोक साह गोपाल खेमका मर्डर का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हत्या के लिए अशोक  ने शूटर उमेश को हायर किया 
  • साह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ का रहने वाला है। 
  • साह क्राइम करने से पहले लोहे का कारोबार करता था।
  • बताया जाता है कि साह की पत्नी की मौत हो चुकी है। 
  • साह के बेटी-दामाद फतुहा में रहते हैं। जबकि उसका बेटा पुणे में रहता है।

जानें कौन थे गोपाल खेमका?

  • गोपाल खेमका बिहार के कारोबार जगत के जाने माने नाम थे। 
  •  खेमका का नाम बिहार के टॉप-10 कारोबारियों में शामिल था। 
  • खेमका पटना के राजेंद्र नगर स्थित मगध अस्पताल के मालिक थे। 
  • खेमका ने अपने करियर की शुरूआती हाजीपुर से की थी। वह कारोबारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता थे।
  • खेमका वर्तमान में हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़ा कारोबार कर रहे थे। 
  • गोपाल खेमका ने से पहले एक सफल डॉक्टर थे, उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी।
  • खेमका ने डॉक्टरी छोड़कर 'औषधि मेडिको' नाम से दवा की दुकान शुरू की, जिसकी पटना में कई ब्रांच हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान