
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक कुत्ते ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे। कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ता था। उसने अपने मालिक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा दिया। कुत्ते के हमले का शिकार हुआ मालिक कान के साथ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर भर्ती है। घटना नगर थाने के आरार मोड़ की है।
नगर थाने के आरार मोड़ निवासी संदीप कुमार को बचपन से ही कुत्ते पालने का शौक था। उन्होंने बाजार से तीन महीने का एक कुत्ता खरीदा और उसे पालना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि सोमवार देर शाम संदीप कुमार का कुत्ता उनके घर की छत की चारदीवारी पर कूद रहा था। अपने कुत्ते की यह हरकत देखकर संदीप कुमार ने उसे डांटा।
लेकिन कुत्ते को अपने मालिक की यह डांट पसंद नहीं आई। उसने गुस्से में आकर अपने मालिक का कान काटकर अलग कर दिया। संदीप कुमार ने बताया कि कुत्ता छत पर उछल-कूद कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपने कुत्ते को डांटा और उसे गोद में उठाने की कोशिश की। लेकिन कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावर कुत्ते ने पहले उनके हाथ को काटने की कोशिश की, लेकिन बचाव के दौरान कुत्ते ने उनका कान पकड़ लिया और कान का एक हिस्सा काटकर शरीर से अलग कर दिया।
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में हैवानियत! भीड़ ने शख्स की काटी जीभ और प्राइवेट पार्ट, शव पर भी बरसाई लाठियां
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण संदीप कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. दानिश अहमद ने बताया कि एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने की शिकायत की है। कुत्ते ने उसका कान काट लिया है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लेकिन अब उसकी हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने बताया कि कटे हुए कान के हिस्से को वापस उसके कान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: तेज बारिश और वज्रपात से बिहार में अलर्ट, जानें खतरा कहां-कहां
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।