Bihar Crime News: बिहार के गया में अंधविश्वास के चलते भीड़ ने 45 वर्षीय प्रीत मांझी की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों को शक था कि बिजली मांझी ने काला जादू करके उसकी हत्या की थी। इसी शक के चलते उसे किसी बहाने से बुलाकर बंधक बना लिया गया।
Gaya Ji: बिहार के गयाजी जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने काला जादू के शक में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। जहां धारदार हथियार से उसकी जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया। इतना ही नहीं, मौत के बाद भी भीड़ शव पर लाठियां बरसाती रही। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में सख्ती से जांच कर रही है।
अतरी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है। बताया जाता है कि बिजली मांझी की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। लोगों को शक था कि प्रीत मांझी ने काला जादू किया है। इसी के चलते बिजली मांझी की मौत हो गई। इसी शक के चलते गांव के लोगों ने कल किसी बहाने से प्रीत मांझी को बुलाया। प्रीत मांझी काफी समय से अपने ससुराल अतरी थाना क्षेत्र के बैरका गांव में रह रहा था। लोगों के बुलाने पर वह आज़ाद नगर पहुंच गया। यहां आते ही लोगों ने प्रीत मांझी को बंधक बना लिया।
प्रीत मांझी को किसी बहाने से बुलाया गया और बांधकर पीटा गया
लोगों ने आज़ाद नगर में प्रीत मांझी को बंधक बना लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पीटते-पीटते लोगों ने धारदार हथियार से प्रीत मांझी की जीभ और गुप्तांग काट दिया। इससे प्रीत मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी लोग नहीं रुके, उन्होंने शव पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: तेज बारिश और वज्रपात से बिहार में अलर्ट, जानें खतरा कहां-कहां
पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
घटना की सूचना मिलते ही अटारी थाने की पुलिस आज़ाद नगर स्थित घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रीत मांझी का शव भी बरामद कर लिया था। लेकिन जैसे ही वे शव को गाड़ी में रखकर ले जाने लगे, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। फिर प्रीत मांझी के शव को गाड़ी से बाहर निकाला। ग्रामीणों के आक्रामक तेवर देखकर पुलिस खुद की सुरक्षा की सुरक्षा करने लगे। पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी और भीड़ ज़्यादा थी, इसलिए पुलिस टीम ने तुरंत दूसरे थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
ये भी पढे़ं- Flood in Bihar: भागलपुर और बक्सर में लाल निशान के ऊपर बह रही गंगा, 5 तस्वीरों में देखें मंजर
मृतक के परिजनों ने बताया दिल दहला देने वाली बातें
इस घटना के बाद मृतक की बहू ने जो बताया वह दिल दहला देने वाला है। मृतक की बहू ने कहा कि 'आजाद नगर के बिजली मांझी की मौत हो गई थी, जिसके चलते हमारे ससुर प्रीत मांझी पर शक था। उन्हें किसी और का भूत भगाने के नाम पर बुलाया गया था। लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे, उन्हें बंधक बनाकर उनकी हत्या कर दी गई।'
