गोपालगंज: कैदी के प्राइवेट पार्ट में फंसा प्लास्टिक पाइप, डॉक्टर्स के छूटे पसीने

गोपालगंज जेल में एक कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप डाल लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पाइप को निकाला।

गोपालगंज कैदी न्यूज। गोपालगंज से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक कैदी के प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का लंबा पाइप घुसा हुआ था। जिसकी लंबाई एक फीट और मोटाई 1 इंच थी। हालत खराब होने पर पीड़ित ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। जेल कर्मचारियों ने आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की एक टीम ने इलाज शुरू करने से पहले अल्ट्रासाउंड किया, जिसे देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। उन्होंने देखा कि पीड़ित के पीछे वाले हिस्से में फंसी हुई चीज रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गई है।

मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत 19 अगस्त को Patna Medical College Patna (PMCH) रेफर किया गया। सीनियर डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बेहद जटिल ऑपरेशन को पूरा करके प्लास्टिक के पाइप को बाहर निकाला। इसके बाद भी पीड़ित कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Latest Videos

कैदी ने खुद ही डाली पाइप

रिपोर्ट के मुताबिक कैदी बरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वो मर्डर केस में सजा काट रहा है। हैरानी की बात ये है कि पीड़ित ने खुद ही प्राइवेट पार्ट में पाइप को डाल लिया था। उसने क्यों ऐसा किया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने प्लास्टिक को डालने के बाद निकालने की कोशिश की थी। लेकिन इस क्रम में और अंदर चला गया, जिसे दर्द के मारे उसकी जान निकल गई। 

ये कोई पहला नहीं है, जब किसी कैदी ने बाहरी चीज को शरीर में डालने का प्रयास किया है। इससे पहले एक बार एक व्यक्ति ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल निगल लिया था। बाद में पीएमसीएच रेफर किया गया था। डॉक्टरों ने बिना किसी काट छांट के ही लेजर तकनीक के जरिए मोबाइल को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, महज 5 दिनों में चौथा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !