700 लोगों ने एक साथ-एक जगह दो घंटे बैठकर पढी किताबें, जाने क्यों हुआ "रीडिंग मैराथन" का यह अनोखा कार्यक्रम

गोपालगंज में रीडिंग मैराथन-2023 का आयोजन कर लोगों में पढने के प्रति दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा प्रयास किया गया। यह आयोजन पंचदेवरी रीडिंग मैराथन क्लब की तरफ से जामुनहां इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया।

गोपालगंज। डिजिटल युग में जब हर आदमी की निगाहें अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही चिपकी रहती हैं। स्टूडेंट भी अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए गूगल का सहारा लेते हैं। ऐसे समय में जिले में रीडिंग मैराथन-2023 का आयोजन कर लोगों में पढने के प्रति दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा प्रयास किया गया। यह आयोजन पंचदेवरी रीडिंग मैराथन क्लब की तरफ से जामुनहां इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया।

721 लोगों ने पढी अपनी पसंद की किताबें

Latest Videos

अच्छी बात यह है कि इस मैराथन में शामिल हुए 721 लोगों ने अपनी पसंद की किताबें पढीं, जो लोग किताबें नहीं ला पाए थे। उन्होंने आयोजन स्थल पर लगे स्टालों से किताबें खरीदीं और पढा। किताबें पढने के बाद लोगों ने अपना फीडबैक भी दिया। रीडिंग मैराथन दोपहर दो बजे शुरु हुआ था। लोगों ने दिलचस्पी के साथ किताबें पढी।

सभी के मोबाइल फोन करा​ दिए गए थे बंद

रीडिंग मैराथन के दौरान सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए थे। ताकि पढाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और लोग शांत वातावरण में अपनी पुस्तकों का अध्ययन कर सकें। फिलहाल लोगों ने दो घंटे तक शांत वातावरण में अपनी पसंद की पुस्तकें पढीं और अपना फीडबैक भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी व प्रिंसिपल डॉ दुर्गाचरण पांडेय की अहम भूमिका रही।

डीएम ने किया था उदघाटन

गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आयोजन का उदघाटन करते हुए कहा कि पुस्तकें व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। आयोजन में शामिल लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समय-समय पर इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने का आग्रह किया। एक साथ किताबें पढने से इलाके के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुकता तो फैली ही, साथ ही छात्रों का रुझान भी पढाई के प्रति बढा। ऐसे समय में जब युवा पीढी मोबाइल में ही व्यस्त रहती है। आयोजन में मौजूद वक्ताओं ने किताबों के महत्व के बारे में बताया। युवाओं के उत्साहित किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi