
गोपालगंज। डिजिटल युग में जब हर आदमी की निगाहें अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही चिपकी रहती हैं। स्टूडेंट भी अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए गूगल का सहारा लेते हैं। ऐसे समय में जिले में रीडिंग मैराथन-2023 का आयोजन कर लोगों में पढने के प्रति दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा प्रयास किया गया। यह आयोजन पंचदेवरी रीडिंग मैराथन क्लब की तरफ से जामुनहां इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया।
721 लोगों ने पढी अपनी पसंद की किताबें
अच्छी बात यह है कि इस मैराथन में शामिल हुए 721 लोगों ने अपनी पसंद की किताबें पढीं, जो लोग किताबें नहीं ला पाए थे। उन्होंने आयोजन स्थल पर लगे स्टालों से किताबें खरीदीं और पढा। किताबें पढने के बाद लोगों ने अपना फीडबैक भी दिया। रीडिंग मैराथन दोपहर दो बजे शुरु हुआ था। लोगों ने दिलचस्पी के साथ किताबें पढी।
सभी के मोबाइल फोन करा दिए गए थे बंद
रीडिंग मैराथन के दौरान सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए थे। ताकि पढाई में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और लोग शांत वातावरण में अपनी पुस्तकों का अध्ययन कर सकें। फिलहाल लोगों ने दो घंटे तक शांत वातावरण में अपनी पसंद की पुस्तकें पढीं और अपना फीडबैक भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी व प्रिंसिपल डॉ दुर्गाचरण पांडेय की अहम भूमिका रही।
डीएम ने किया था उदघाटन
गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आयोजन का उदघाटन करते हुए कहा कि पुस्तकें व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। आयोजन में शामिल लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समय-समय पर इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने का आग्रह किया। एक साथ किताबें पढने से इलाके के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरुकता तो फैली ही, साथ ही छात्रों का रुझान भी पढाई के प्रति बढा। ऐसे समय में जब युवा पीढी मोबाइल में ही व्यस्त रहती है। आयोजन में मौजूद वक्ताओं ने किताबों के महत्व के बारे में बताया। युवाओं के उत्साहित किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।