अब पटनावासी टेंशन फ्री जा सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ, शुरू हुई सरकारी बस सेवा

Published : Feb 01, 2025, 11:06 AM IST
bus

सार

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पटना से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की है। यह सेवा महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए है और 28 फरवरी तक चलेगी। पटना से प्रयागराज का किराया ₹550 है।

बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शुक्रवार से पटना और प्रयागराज के बीच दो बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। ये बसें पटना और प्रयागराज के बीच रोजाना चलेंगी।

दो बसों की दी गई सुविधा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज के लिए दो बसों की सुविधा शुरू की गई है। ये बसें 28 फरवरी तक चलेंगी। यह नई बस सेवा यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी और दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाएगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की सार्वजनिक परिवहन सेवा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए रूटों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अपने यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा सेवा प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : कपड़े उतारकर पहन ली तौलिया! लोग बोले, Mahakumbh में अश्लीलता नहीं चलेगी!

बस का किराया और टाइम

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह बस पटना से प्रयागराज वाया आरा, मोहनिया वाराणसी रूट पर चलेगी। यह बस पटना से रात 8:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह प्रयागराज से रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-प्रयागराज बस बांकीपुर, बस स्टैंड गांधी मैदान से रवाना होगी। इस बस सेवा के तहत पटना से प्रयागराज का किराया 550 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। टिकट बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर की जा सकेगी। बस टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी 9576270194 और 8294042679 पर ली जा सकती है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में Russian महिला को हुआ अघोरी से प्यार! कर ली शादी, फिर...देखें वीडियो

बस में कितनी हैं सीटें

पटना से प्रयागराज के लिए दोनों तरफ की टिकट एक साथ भी बुक की जा सकेगी। इस सेवा के तहत पटना और प्रयागराज के बीच 28 फरवरी 2025 तक दो टाटा नॉन एसी बसें नियमित चलेंगी। दोनों बसों में 42 सीटें उपलब्ध हैं। इस सेवा के शुरू होने के बाद श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आराम से पटना से प्रयागराज पहुंच सकेंगे और महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगा सकेंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र