
Patna News: भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन के अवसर पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज 'सनातन महाकुंभ' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे समाप्त होगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आयोजन की भव्यता को देखते हुए गांधी मैदान में आधुनिक सुविधाओं से लैस जर्मन हैंगर लगाया गया है, जहां व्यवस्थित तरीके से बैठने, सुरक्षा और बुनियादी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। आयोजकों ने बताया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। वहीं, महाकुंभ की अध्यक्षता पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे, जबकि यह आयोजन विशाखा शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री स्वरूपानंदेंद्र सरस्वती जी के संरक्षण में हो रहा है.
महाकुंभ में देशभर से प्रमुख संतों और शंकराचार्यों की मौजूदगी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना रही है। उपस्थित संतों में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुंडरीक जी महाराज, महामंडलेश्वर अरुण अवधूत गिरि जी, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी और महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि जी जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। इसके अलावा शंकराचार्य, जगद्गुरु, मठाधीश, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।
आपको बता दें कि गांधी मैदान में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु पारंपरिक पोशाक और धार्मिक उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। आयोजन स्थल पर धार्मिक भजन, मंत्रोच्चार और संत प्रवचनों की गूंज वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रही है। दरअसल, 'सनातन महाकुंभ' केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का भी एक प्रयास है। इस आयोजन में धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और समाज एक साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं। आज पटना आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति में डूबा हुआ है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।