बिहार के हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में गैस लीक की घटना सामने आई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी का छिड़काव कर रिसाव पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि इस बीच कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बिहार: हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया। राज डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तकरीबन बारह लोग इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के द्वारा पानी की बौछार कर गैस लीकेज पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि इस बीच दुर्गंध के चलते आस-पास के लोगों का भी बुरा हाल देखा गया। वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी इस दौरान दिखाई पड़ा। बताया जा रहा है कि गैस लीकेज के बाद कई मजदूर दहशत में फैक्ट्री से कूदकर भागने का प्रयास करने लगे इसके चलते वह जख्मी भी हो गई। देर रात जारी बयान में बताया गया कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस हादसे में एक मजदूर की मौत की बात भी सामने आई है।