रोहतास, बक्सर और भोजपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : May 23, 2025, 09:27 PM IST
Heavy rain alert in bihar

सार

Rain Alert In Bihar: बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 

Rain Alert In Bihar: बिहार में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। पटना और बेगूसराय जैसे इलाकों में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं सासाराम, रोहतास और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है उनमें भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और सहरसा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कानून मंत्री की पोती ने परीक्षा में की नकल? बन गया बड़ा केस...

इन जिलों में गरज के साथ बादल छाने की आशंका

मौसम विभाग ने बताया है कि रोहतास, बक्सर, भोजपुर समेत कई जिलों में मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बादल छाने की संभावना है। इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान