
Bihar News: बिहार के सासाराम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गए। इस बात की जानकारी जैसे ही दोनों के परिवार वालों को मिली तो दोनों तुरंत रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने दोनों पर चप्पलों और जूतों से हमला कर दिया। यह मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी रिश्ते में समधी-समधन बनने वाले थे। दयाशंकर राम शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली मोहल्ला निवासी धर्मशिला देवी के बेटे से तय की थी।
यह भी पढ़ें: 3 दिन पहले बना दूल्हा, अब कफन में लिपट गया, दुल्हन के सामने उजड़ गया सुहाग
दोनों परिवारों में करीब एक साल पहले शादी तय हुई थी। इसी दौरान दयाशंकर और धर्मशिला देवी के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले किसी मंदिर में शादी कर ली थी और फिर मंगलवार को कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे।
जैसे ही ये खबर दयाशंकर के परिजनों और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को मिली वे सभी सासाराम रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और वहां दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों शादी के लिए अड़े हुए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और हंगामा हुआ। गुस्से में आए दयाशंकर के परिजनों ने उनकी चप्पलों से पिटाई भी कर दी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।