Udaipur shocking News : राजस्थान के उदयपुर से एक दर्दनाक खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। सालों के इंतजार के बाद एक युवक की तीन दिन पहले शादी हुई थी। लेकिन सुहागरात के अगले दिन उसकी मौत हो गई।

Udaipur shocking News : शुक्रवार सुबह उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार की यात्रा को मातम में बदल दिया। गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर दर्शन के लिए निकले परिवार की कार नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें नवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

दूल्हा-दुल्हन दोनों साथ थे…लेकिन बच गई पत्नी

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पवन पटेल और 50 वर्षीय नैना देवी बेन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पवन की शादी मात्र तीन दिन पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी रेश्मा एवं परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पवन की पत्नी दूसरी कार में सवार थीं और हादसे में सुरक्षित रहीं। ऋषभदेव थाने के एएसआई श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक पवन ही कार चला रहे थे और उनके साथ कुल पांच लोग थे। कार की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर बहुत तेज थी। हादसे में कुसुम बेन, बीजू बेन और दिशा बेन गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से कुसुम की हालत नाजुक बनी हुई है।

उदयपुर का हादसा किस वजह से हुए यह पता नहीं

हादसे के बाद घायलों को पहले ऋषभदेव के अस्पताल ले जाया गया और फिर उदयपुर रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने पवन और नैना देवी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।