Udaipur News कानून मंत्री की पौत्री पर परीक्षा में नकल का आरोप, कैलकुलेटर कवर पर लिखाई मिली। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने नकल से इनकार किया, मामले की जांच जारी।
Udaipur News : राजस्थन की एमबीएम यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर की परीक्षा के दौरान एक मामूली घटना ने शिक्षा जगत में बड़ी बहस को जन्म दे दिया है। गुरुवार को आयोजित एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की परीक्षा में कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पौत्री के कैलकुलेटर कवर पर पेंसिल से कुछ लिखे होने पर फ्लाइंग टीम ने इसे नकल का मामला मानते हुए केस बना दिया।
जानिए फ्लाइंग ऑफिसर ने क्या कहा…
फ्लाइंग के सदस्यों डॉ. अंशु अग्रवाल और डॉ. मनीष कुमार ने छात्रा से उत्तर पुस्तिका बदलवाई और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी। हालांकि परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. श्रवणराम ने अपनी स्वतंत्र रिपोर्ट में इस घटना को नकल के दायरे में लाने से इनकार किया। उनका कहना है कि कई बार छात्र पेंसिल से कैलकुलेटर कवर पर कैजुअल रूप से कुछ लिख देते हैं, जिसे नकल मानना उचित नहीं।
विश्वविद्यालय प्रशासन अब क्या करेगा?
कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगा और किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि परीक्षा मामलों की गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है और कोई भी निर्णय बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के समक्ष ही लिया जाएगा।
जानिए पोती के नकल पर क्या बोले-कानून मंत्री
कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी उनके पुत्र से मिली। उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश की आशंका बताया और विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन न्याय करेगा। यह मामला अब सिर्फ नकल या नियम के उल्लंघन का नहीं रहा, बल्कि पारदर्शिता, निष्पक्षता और राजनीतिक दखल के बीच संतुलन की एक बड़ी परीक्षा बन गया है।
