
Rain Alert In Bihar: बिहार में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है। अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी के बीच हुई बारिश की फुहारों ने लोगों को बड़ी राहत दी है। गुरुवार को पटना, मुजफ्फरपुर, बेतिया, पूर्णिया और वैशाली समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ इलाकों में मूसलधार बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
बारिश से लोगों को राहत तो मिली पर किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई। की तैयार फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गर्जना, वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें: विकराल हुआ मौसम! इन राज्यों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं
पटना सहित अन्य जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 14 अप्रैल तक बनी रह सकती है। गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, गया सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।