हाईवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, उछलकर दूर जा गिरे सवार- बैंक मैनेजर समेत दो की मौत

अररिया- पूर्णिया NH 57 पर एक कार इतनी तेज गति से सड़क के किनारे पेड़ से टकराई कि तेज आवाज के साथ गाड़ी का पूरा स्ट्रक्चर फट गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Jan 22, 2023 10:11 AM IST

अररिया(Bihar). बिहार के अररिया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पेड़ से कार की टक्कर के बाद उसमें सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अररिया- पूर्णिया NH 57 पर एक कार इतनी तेज गति से सड़क के किनारे पेड़ से टकराई कि तेज आवाज के साथ गाड़ी का पूरा स्ट्रक्चर फट गया। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। एनएच 57 पर लहटोरा के पास हादसे का शिकार हुई हुंडई आई20 कार (BR11AT4888) में सवार बंधन बैंक के मैनेजर सुमित मंडल खगड़िया के रहने वाले थे। योगेंद्र राय की कार से चारों पूर्णिया में बंधन बैंक के सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी हाइवे से उतर पेड़ से जा टकराई।

दो लोगों की मौके पर ही मौत

 अररिया जिले के कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर चिकनी निवासी योगेंद्र राय के मकान में ही बंधन बैंक की शाखा है। कार मे आगे बैठे योगेंद्र और बैंक मैनेजर सुमित मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र राय की पत्नी शोभा देवी और कार चला रहे बेटे नीतीश कुमार की भी हालत गंभीर है। दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Share this article
click me!