
Jehanabad Assembly Election 2025: जहानाबाद विधानसभा चुनाव 2025 (Jehanabad Assembly Election 2025) बिहार की राजनीति का बड़ा केंद्र माना जाता रहा है। इस सीट पर यादव और भूमिहार जातियों का वर्चस्व हमेशा से चुनावी नतीजों को प्रभावित करता रहा है। 2020 से पहले 2010 में यह सीट जदयू के पास थी, लेकिन 2015, 2020 और अब 2025 में लगातार 3 बार राजद (RJD) ने जीत हासिल की और अब यह सीट पार्टी का अभेद गढ़ बन चुकी है। इस बार यहां से राजद उम्मीदवार राहुल कुमार ने यूं तो महज 793 वोटों की मार्जिन से ही जीत हासिल कर पाए लेकिन पार्टी की परंपरागत सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे। उन्हें इस बार कुल 86402 वोट मिले। उनके मुकाबले में खड़े जदयू कैंडिडेट चंदेश्वर प्रसाद ने 85609 नोट हासिल कर मात्र 793 वोटों से पिछड़ गए। यहां से तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी रही। जिसके कैंडिडेट अभिराम सिंह को 5760 वोट मिले।
खास बात: इसके अलावा LJP की इंदु देवी कश्यप को 24,176 वोट और अन्य छोटे दलों व निर्दलीयों को 2-4 हजार वोट मिले।
खास बात: यही समीकरण हर बार यहां की राजनीति को दिशा देता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।