दाना तूफान ने दिया ऐसा दर्द: अब बेटी की नहीं होगी शादी, दूल्हा-दुल्हन दोनों दुखी

Published : Oct 26, 2024, 06:11 PM ISTUpdated : Oct 26, 2024, 07:26 PM IST
jamui news cyclone dana

सार

दाना चक्रवात ने बिहार में किसानों की फसल बर्बाद कर दी। जमुई में एक किसान की बेटी की शादी का सपना टूट गया क्योंकि उसकी पूरी फसल बर्बाद हो गई। सैंकड़ों किसानों की फसलें भी बर्बाद हुईं।

जमुई. दाना साइक्लोन ने खूब तमाही मचाई। कई मकान गिर गए तो कहीं सड़कें उखड़ गईं। वहीं बिहार में भी चक्रवात का असर देखने को मिला। तूफान के चलते तेज बारिश हुई, जिसमें फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। साल भर की मेहनत एक पल के लिए आए तूफन ने सब चौपट कर दिया। आलम यह है कि किसान अपनी हालत पर रोने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते हैं। वहीं एक किसान का बुरा हाल है, क्योंकि इसी साल उनकी बेटी की शादी थी, लेकिन फसल खराब होने के कारण अब वह यह विवाह नहीं कर पाएंगे। बता दें कि यह दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से उठा और करीब 110 Km/h की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया।

बारिश ने किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट छीन नी

दरअसल, बिहार के कई जिलों में पिछले 48 घंट से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते कई गांवों की फसल बर्बाद हो गई है। पूरी की पूरी धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन दाना चक्रवात इतने तेज तरीके से आया कि वह खड़े-खड़े गिर गई। बता दें कि इस चक्रवात के कहर से आए तूफान और बारिश ने किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट छीन ली।

किसान के घर से नहीं होगी बेटी की शादी

इस तूफान की वजह से सबसे बुरा हाल जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले किसान विपिन कुमार का है। जिन्होंने तीन महीने पहले कर्जा लेकर अपने चार बीघा जमीन में धान की फसल लगाई थी। उनको उम्मीद थी कि वह इससे जो पैसा आएगा उसमें से थोड़ा सा बचाकर वह अपनी बेटी की शादी करेंगे। लेकिन इस दाना चक्रवात ने सब बर्बाद कर दिया है। ना ही उनके आंगन में इस साल बारात आएगी और ना ही उनकी बेटी शादी के बाद विदा होगी।

50 एकड़ की फसल एक झटके में जा गिरी

वहीं इसी तरह का हाल जमुई जिले में सनकुरहा गांव में रहने वाले किसानों की है। जहां के सैंकड़ों किसानों की पूरी की पूरी फसल तेज बारिश के चलते गिर गई है। एक किसान की तो 50 एकड़ में लगाई धान बर्बाद हो गई है। बता दें कि इन किसानों ने प्रदेश सरकार से पूरा का पूरा मुआवजा मिलने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-'दाना' का कहर: 110 KM की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया तूफान, पेड़ उखड़े

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान