दाना तूफान ने दिया ऐसा दर्द: अब बेटी की नहीं होगी शादी, दूल्हा-दुल्हन दोनों दुखी

दाना चक्रवात ने बिहार में किसानों की फसल बर्बाद कर दी। जमुई में एक किसान की बेटी की शादी का सपना टूट गया क्योंकि उसकी पूरी फसल बर्बाद हो गई। सैंकड़ों किसानों की फसलें भी बर्बाद हुईं।

जमुई. दाना साइक्लोन ने खूब तमाही मचाई। कई मकान गिर गए तो कहीं सड़कें उखड़ गईं। वहीं बिहार में भी चक्रवात का असर देखने को मिला। तूफान के चलते तेज बारिश हुई, जिसमें फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। साल भर की मेहनत एक पल के लिए आए तूफन ने सब चौपट कर दिया। आलम यह है कि किसान अपनी हालत पर रोने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते हैं। वहीं एक किसान का बुरा हाल है, क्योंकि इसी साल उनकी बेटी की शादी थी, लेकिन फसल खराब होने के कारण अब वह यह विवाह नहीं कर पाएंगे। बता दें कि यह दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से उठा और करीब 110 Km/h की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया।

बारिश ने किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट छीन नी

दरअसल, बिहार के कई जिलों में पिछले 48 घंट से रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते कई गांवों की फसल बर्बाद हो गई है। पूरी की पूरी धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन दाना चक्रवात इतने तेज तरीके से आया कि वह खड़े-खड़े गिर गई। बता दें कि इस चक्रवात के कहर से आए तूफान और बारिश ने किसानों के चेहरे की मुस्कुराहट छीन ली।

Latest Videos

किसान के घर से नहीं होगी बेटी की शादी

इस तूफान की वजह से सबसे बुरा हाल जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले किसान विपिन कुमार का है। जिन्होंने तीन महीने पहले कर्जा लेकर अपने चार बीघा जमीन में धान की फसल लगाई थी। उनको उम्मीद थी कि वह इससे जो पैसा आएगा उसमें से थोड़ा सा बचाकर वह अपनी बेटी की शादी करेंगे। लेकिन इस दाना चक्रवात ने सब बर्बाद कर दिया है। ना ही उनके आंगन में इस साल बारात आएगी और ना ही उनकी बेटी शादी के बाद विदा होगी।

50 एकड़ की फसल एक झटके में जा गिरी

वहीं इसी तरह का हाल जमुई जिले में सनकुरहा गांव में रहने वाले किसानों की है। जहां के सैंकड़ों किसानों की पूरी की पूरी फसल तेज बारिश के चलते गिर गई है। एक किसान की तो 50 एकड़ में लगाई धान बर्बाद हो गई है। बता दें कि इन किसानों ने प्रदेश सरकार से पूरा का पूरा मुआवजा मिलने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-'दाना' का कहर: 110 KM की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया तूफान, पेड़ उखड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह