गजब! तेल टैंकर में शराब की पेटियां: हर बार तस्करी की नई तरकीब अपना रहे तस्कर

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल टैंकर से 200 बीयर की पेटियां बरामद हुईं। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। राज्य में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करी के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 23, 2024 7:55 AM IST / Updated: Oct 23 2024, 01:26 PM IST

पटना। बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है, जिसके कारण लोग शराब खरीदने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। तस्कर अक्सर शराब की तस्करी के नए-नए तरीके अपनाते हैं - कभी एंबुलेंस तो कभी ट्रकों में छिपाकर शराब लाई जाती है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां तस्करों ने शराब की बोतलों को स्टोर करने के लिए पेट्रोल टैंक के अंदर डिब्बे बना लिए हैं। ताजा वाकया मुजफ्फरनगर में तेल टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही शराब बरामद की गई है।

Latest Videos

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर में मिली शराब

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मुजफ्फरपुर में एक तेल टैंकर से 200 बीयर की पेटियां बरामद की गईं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इस टैंकर से शराब की तस्करी हो रही थी, जिसे नगालैंड में रजिस्टर्ड किया गया था। तस्करों ने टैंकर को नेशनल राजमार्ग की ओर मोड़ दिया, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने पीछा कर सकरी सरैया क्षेत्र में इसे जब्त कर लिया।

 

 

टैंकर के चालक व तस्कर मौके से फरार

इस दौरान टैंकर का चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। सहायक आबकारी आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश की बनी हुई है और तस्करी के लिए इसे पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपाया गया था।

शराब तस्कर के साथ लोकर व्यायारियों की हो रही तलाश

अधिकारियों का कहना है कि शराब की तस्करी करने वाले स्थानीय व्यापारी की पहचान की जा रही है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद तस्कर शराब तस्करी के लिए पेट्रोल टैंकर एंबुलेंस और अन्य वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। बताते हैं चले कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश में जहरीली शराब के सेवन से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग अस्पताल में अभी भी इलाजरत हैं। 

 

ये भी पढ़ें...

बिहार में शराब ने ली अब तक 35 की जान, 79 अस्पताल में..शराबबंदी नीति पर उठे सवाल

10 बीवियां,6 गर्लफ्रेंड और 5 स्टार होटल: एक शातिर चोर के लग्जरी लाइफ की दांस्ता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
केजरीवाल को खरोच भी आयी तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत बदला लेगी: संजय सिंह
2 या 3 नवंबर, कब मनाएं भाई दूज 2024? जानें मुहूर्त
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
अचानक क्यों गुस्सा हो गए रणबीर कपूर #Shorts