बिहार में शराब ने ली अब तक 35 की जान, 79 अस्पताल में..शराबबंदी नीति पर उठे सवाल

Published : Oct 18, 2024, 04:53 PM ISTUpdated : Oct 18, 2024, 05:33 PM IST
Consumption of poisonous alcohol in Bihar

सार

बिहार के सीवान शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि बिहार में 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जानें क्या है इस मामले का पूरा सच और बिहार सरकार की प्रतिक्रिया।

पटना। बिहार के सीवान में हुई शराब त्रासदी में मृतकों की संख्या अब 28 हो गई है, जबकि राज्य में कुल 35 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से 28 लोग सीवान के और 5 लोग सारण जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद 79 लोगों को सीवान सदर अस्पताल और बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से बीमार 13 लोगों को PMCH पटना में इलाज के लिए भेजा गया है। 17 अक्टूबर को मौतों का ये आंकड़ा 25 था। आज 10 और बढ़ गया। कुछ पीड़ितों की आंखों की रोशनी खोने की खबरें भी आईं।

जिला प्रशासन ने 28 मृतकों की पुष्टि की

सीवान के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 30 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा 28 मृतकों का पोस्टमार्टम कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 वरिष्ठ डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया है और सिवान सदर अस्पताल में 30 बेड, CHC बसंतपुर में 20 बेड तथा अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज में 30 बेड की व्यवस्था की गई है।

अस्पतालों इलाज के लिए की गई अलग से व्यवस्था

इसके अलावा बसंतपुर और महाराजगंज अनुमंडल अस्पतालों में भी बीमार लोगों के इलाज के लिए 30 बेड रिजर्व किए गए हैं। अस्पतालों को अगले 24 घंटे तक अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। प्रभावित पंचायतों में जिला अधिकारी द्वारा अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

जरूरतमंदों की मदद के लिए इन लोगों को लगाया गया

सभी अस्पतालों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही ANM, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विकास मित्र और पंचायत कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे बीमार लोगों के वार्ड में घर-घर जाकर जांच करें और गंभीर लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल भेजें।

विपक्ष ने बिहार में शराबबंदी नीति पर उठाए सवाल

विपक्ष ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाए हैं। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की वैचारिक अस्पष्टता और कमजोर इच्छाशक्ति के कारण शराबबंदी आज बिहार में प्रभावहीन हो गई है।

डिप्टी सीएम विजय कुमार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "सरकार इस मामले की जांच कर रही है और इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा। शराब का धंधा करने वाले लोग आरजेडी से जुड़े हुए हैं। शराबबंदी सभी की सहमति से लागू की गई है, और इसे सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।"

 

 

ये भी पढ़ें...

10 बीवियां,6 गर्लफ्रेंड और 5 स्टार होटल: एक शातिर चोर के लग्जरी लाइफ की दांस्ता

गजब! सांप ने डसा तो उसे हाथ में लटकाकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखिए अटपटा Video

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान