Bhagalpur-Khagaria Bridge Collapse: सोशल मीडिया पर 'सुशासन बाबू' की फजीहत, यूजर ने कहा- 'पुल बनाने में इतना भ्रष्टाचार करो कि एक पुल चार बार गिरे'

बिहार के भागलपुर में खगड़िया गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के गिरने की घटना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया है। इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 5, 2023 3:04 AM IST / Updated: Jun 05 2023, 11:06 AM IST
16

पटना. बिहार के भागलपुर में खगड़िया गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के गिरने की घटना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया है। इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। भाजपा ने एक बयान जारी करके कहा कि पुल गिरने की घटना नीतीश कुमार सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण लेकर आई है। घटिया काम, भ्रष्टाचार, चोरी और कमीशनखोरी के चलते यह पुल गिरा। बता दें कि 4 जून को यह पुल ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2014 में ही इस पुल का शिलान्‍यास किया था। कमेंट शेयर-@NileshH_Punekar

26

खगड़िया पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है। 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास के बाद 2015 से पुल के निर्मााण का काम चल रहा है। कमेंट शेयर-@himanshut017

36

खगड़िया पुल की लागत 1710.77 करोड़ रुपए बताई जाती है। पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है। कमेंट शेयर-@_James_Bong

46

कमेंट शेयर-@ramblingcontext

56

खगड़िया पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। खगड़िया पुल के बनने के बाद खगड़िया से भागलपुर की दूरी 90 किमी से घटकर 30 किमी रह जाएगी। कमेंट शेयर-@himanshut017

यह भी पढ़ें-कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट: डिब्बों में बुरी तरह फंसी हुई थी ये फैमिली, फिर हुआ एक चमत्कार, सुनिए कैसे बची जान

66

मुख्यमंत्री आफिस से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानपुर के बीच निर्माणाधीन महासेतू के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग(road construction department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने घटना की विस्तृत जांच कराने और दोषियों को आइडेंटिफाई कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लोग सोशल मीडिया पर बिहार की इंजीनियरिंग लॉबी को ऐसे ट्रोल कर रहे हैं। कमेंट शेयर-@Madan_Chikna


यह भी पढ़ें-बिहार का खगड़िया पुल हादसा-गंगा से ऐसी उठीं लहरें कि 'सुनामी' जानकर लोग भाग खड़े हुए, ये दूसरी बार टूटा, 2 और भी पुल ढह चुके हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos