
Khagaria News: खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के धुतौली मालपा गांव में एक ही परिवार के 4 बच्चों के डूबने की आशंका से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा कि मालपा गांव से पश्चिम दिशा में कांकर कुड़िया धार के दक्षिण किनारे पर नहाने के दौरान दो लड़के और दो लड़कियों के डूबने की आशंका है। लापता बच्चों के नाम ललित प्रसाद चौरसिया के पुत्र गोलू कुमार और करण कुमार हैं, जबकि दो लड़कियां अनुज प्रसाद चौरसिया की पुत्री अनु कुमारी और अंशु कुमारी हैं।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को रोज की तरह स्कूल भेजा था, लेकिन जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन की गई। बाद में कांकर कुड़िया दक्षिण धार के किनारे चारों बच्चों के कपड़े मिले, जिसके बाद परिजन सदमे में आ गए और रोने चिल्लाने लगे। रोने और शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी में ढूंढने का प्रयास किया।
इधर, चौथम सीओ को भी इसकी सूचना दी गई। अंचलाधिकारी रवि राज ने बताया कि उन्होंने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को सूचित कर दिया है और पानी में डूबे बच्चों की तलाश जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे मध्य विद्यालय धुतौली में दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ते थे, जिन्हें हर दिन की तरह स्कूल भेजा गया था। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटकर उसमें पानी भर दिया गया था। बच्चों को पता ही नहीं चला और उसी गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिलेगा दूसरा ग्लास ब्रिज! कैमूर के झरने पर रोमांच का नया अड्डा बनेगा तेल्हाड़ कुंड
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: NDA की मीटिंग में क्यों हुआ 'तू-तू मैं-मैं'? तेजस्वी निकाला 1000 करोड़ वाला एंगल
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।