
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े चेहरों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच एक बार फिर से सियासी ठनक तेज हो गई है। एक तरफ पवन सिंह की एनडीए में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल यादव ने उनके राजनीतिक कदमों पर तीखा बयान दे दिया है।
बीते दिनों पवन सिंह ने दिल्ली में तीन अहम मुलाकातें कीं, एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से। इन बैक-टू-बैक मुलाकातों के बाद यह लगभग साफ माना जा रहा है कि पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं।
इसी बीच, भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर करारा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने वीडियो में खेसारी ने कहा, “मैं थूक के चाटने वालों में से नहीं हूँ। पहले उन्होंने आरके सिंह को सॉरी कहा, फिर उपेंद्र कुशवाहा को, और अब अमित शाह से मिल रहे हैं... ये सब देखकर लोग समझ गए होंगे कि राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता।”
उन्होंने आगे कहा, “पवन सिंह सही थे जब वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे, और अब अगर वे बीजेपी से लड़ रहे हैं तो भी सही हैं। लेकिन मैं इस तरह पलटने वालों में नहीं हूँ।” खेसारी ने इस बयान के साथ ही खुद के राजनीतिक रुख को भी साफ किया। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति में नहीं, जनता में रहना चाहता हूँ। नेता लोग तो बस मंच बदलते हैं, मैं नहीं।”
पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जहाँ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वे जीत नहीं पाए, लेकिन उनके वोट शेयर ने राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया था। अब अगर वे एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उतरते हैं, तो यह भाजपा के लिए भोजपुरी बेल्ट में बड़ा कार्ड साबित हो सकता है।
भोजपुरी सिनेमा के ये दोनों सुपरस्टार, एक तरफ सत्ता पक्ष की ओर झुकते पवन सिंह, दूसरी ओर जनता के मूड की बात करते खेसारी लाल यादव, बिहार के चुनावी माहौल में एक ‘फिल्मी-राजनीतिक संगम’ तैयार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पवन सिंह की एंट्री से भाजपा को भोजपुरी वोट बैंक में कितना फायदा होता है, और खेसारी लाल यादव का तंज आने वाले दिनों में किस ओर मोड़ लेता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।