PM को देखते ही खुशी के मारे बिलख-बिलखकर रोने लगी महिला, सिर पर हाथ रख मोदी ने दिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

बिहार के सारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आई एक महिला उन्हें देखकर खुशी के मारे रोने लगी। महिला ने कहा कि उसका सपना पूरा हो गया। पीएम ने सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया।

 

Vivek Kumar | Published : May 13, 2024 9:07 AM IST / Updated: May 13 2024, 03:08 PM IST

सारण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में जनसभा के बाद पीएम सारण पहुंचे। इस दौरान हेलीपैड पर एक बेहद भावुक घटना घटी। एक महिला उन्हें देखते ही खुशी के मारे रोने लगी।

पीएम वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर सारण आए थे। उनके स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता आए थे। पीएम जैसे ही हेलिकॉप्टर से बाहर आए लोगों ने वंदे मातरम् और जय श्रीराम का नारा लगाया। पीएम ने हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। इसके बाद वह अपना स्वागत करने आए लोगों की ओर बढ़े। इनमें से एक महिला ने जैसे ही नरेंद्र मोदी को देखा खुशी के मारे फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया था। वह हाथ जोड़े हुए थी और बस एक बात कहे जा रही थी, आज मेरा सपना पूरा हो गया, आज मेरा सपना पूरा हो गया। पीएम हाथ जोड़कर उस महिला के पास पहुंचे। उससे थोड़ी देर बात की फिर सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

Latest Videos

 

 

पीएम बोले- आरजेडी के लोग अपने काम पर मांगें वोट

सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने 10 साल में किए गए अपने काम गिनाए। इसके बाद कहा, "मैं जब भी बिहार आता हूं आरजेडी को कहता हूं कि वो अपने काम पर वोट मांगें। जैसे आरजेडी ने कितने अपहरण करवाए, कितने मर्डर कराए, कितने उद्योगों को चौपट, कितने तरह के घोटाले किए। आरजेडी वालों को इसी तरह के पोस्टर लगाने चाहिए। इसी तरह के पोस्टर के आधार पर वोट मांगना चाहिए। बिहार में जंगलराज लानेवालों का यही एक मात्र रिपोर्ट कार्ड है। मैं इन जंगलराज वालों से यह भी कहूंगा कि नीतीश जी के नेतृत्व में जो काम किए गए हैं, कृपा कर झूठ बोलकर उसपर वोट मत मांगें। आरजेडी के पास भ्रष्टाचार की इतनी बड़ी विरासत है उसी के आधार पर वोट मांगिए। आपके पास आरजेडी के लोग वोट मांगने आएं न तो पलभर सोचना कि जंगलराज में क्या-क्या होता था।"

उन्होंने कहा, "जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, जब जंगलराज की मुसीबतें थी आपका जन्म भी नहीं हुआ था। मैं उनसे कहना चाहता हूं आप अपने माता-पिता, दादा-दादी से पूछिए उन्होंने कैसी मुसीबतों में दिन काटे हैं। शाम के बाद घर से नहीं निकल पाते थे।"

यह भी पढ़ें- मिलिंद देवड़ा ने पीएम मोदी से पहली मुलाकात को किया याद, बोले- अपना नाम सुन चौंक गया था, देखें वीडियो

आरजेडी-कांग्रेस ने किया है दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनने का ऐलान

नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपना वजूद बचाने के लिए आरजेडी-कांग्रेस तुष्टिकरण की जिद पर अड़े हैं। आरजेडी-कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण का हक छीनने का ऐलान कर दिया है। आपसे आरक्षण छीनकर ये धर्म के आधार पर देना चाहते हैं। बिहार में जंगलराज लाने वाले नेता (लालू प्रसाद यादव) ने तो यहां तक कह दिया है कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए। आरजेडी, जिसे सबकुछ पिछड़ों ने दिया वही पिछड़ों के साथ विश्वासघात करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।”

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्त्था, पगड़ी पहन की लंगर सेवा, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Yahya Sinwar Killed: याह्या सिनवार का आखिरी विडियो आया सामने । Hamas Chief
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts