
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम पगड़ी पहने हुए थे। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्त्था टेका और लंगर सेवा की। पीए मोदी ने लंगर के लिए रोटी बनाई। उन्होंने लंगर कर रहे लोगों को भोजन परोसा।
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम पटना में भव्य रोड शो। उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी। उन्होंने बिहार के हाजीरपुर और मुजफ्फरपुर में जनसभा की। शाम को वह अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम वाराणसी में रोड शो करेंगे।
राजद-कांग्रेस को वोट दिया तो हो जाएगा बेकार
हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "चार जून बहुत दूर नहीं है। 4 जून को सुबह के इस समय सबकी नजर टीवी पर होगी, रेडियो पर होगी, सोशल मीडिया खंगालते होंगे। आप जो आशीर्वाद दे रहे हैं वो 4 जून को एक के बाद एक भाजपा एनडीए के विजय की ओर आगे बढ़ता जाएगा। चुनाव के परिणाम फिर एक बार 400 पार करेंगे। एनडीए को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। आरजेडी, कांग्रेस या इंडी अलायंस को तो अगर किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया न तो उसका वोट बेकार जाना तय है। बिहार के लोग तो समझदार हैं। वो बेकार जाने वाली चीज कभी करते नहीं हैं। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए, देश बनाने, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दीजिए।"
यह भी पढ़ें- पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रैंड रोड शो, भगवामय हुआ शहर, लगे मोदी-मोदी के नारे
उन्होंने कहा, "आरजेडी कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति भी नहीं है। ये तो सोच रहे हैं अभी जितना समय बचा है उतना लूट सके तो लूट लें। वो अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। उनको आपके बच्चों की परवाह नहीं है। आपलोग यहां एक कहावत कहते हैं न निमन गितिया गाइब, न मरबा में जाइब। आरजेडी कांग्रेस का हाल यही है। ये लोग विकास के कार्यों से भागते हैं क्योंकि उसमें मेहनत लगती है। खुद को खपना होता है। इन लोगों के नकारेपन ने बिहार के कई अमूल्य दशक बर्बाद किए हैं। ऐसे लोगों से हमें बिहार को बचाकर रखना है।"
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।