पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के हाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रामविलास पासवान को याद किया और चिराग पासवान को रिकॉर्ड वोट से जीत दिलाने की अपील की।
हाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के हाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया। हाजीपुर से दिवंगत नेता राम विलास पासवान चुनाव लड़ते थे। इस बार इस सीट से उनके बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं। सोमवार को पीएम ने जनसभा के दौरान लोगों से खास अंदाज में चिराग को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ चिराग के जीतने से रामविलास की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। चिराग को रामविलास से भी अधिक मतों के अंतर से जीत मिले तब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित बिहार, विकसित भारत के लिए आपको 20 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है। पुराने रिकॉर्ड तोड़ना है। राम विलास को जितने वोट मिले हैं मुझे चिराग के लिए उससे ज्यादा वोट चाहिए। राम विलास की आत्मा को चिराग के जीतने से शांति नहीं होगी। रामविलास को मिले वोट से ज्यादा वोट मिलेंगे तब जाकर रामविलास जी को शांति होगी। इसलिए इस बार जब आप वोट देंगे न आपके वोट की एक ताकत है चिराग का जीतना, उसी वोट की आत्मा है राम विलास को श्रद्धांजलि।"
रामविलास का कर्ज चुकाने आया हूं
पीएम ने कहा, "मैं चिराग के लिए इसलिए नहीं आया कि मुझे चिराग को जिताना है। वो तो जीतने वाला ही है। मैं यहां आया हूं रामविलास का कर्ज चुकाने के लिए। मेरे अनन्य साथी रहे हैं रामविलास। इसलिए मैं यहां आया हूं। मुझे मालूम है यहां का परिणाम आपलोगों ने तय कर लिया है। चिराग के प्रति मेरा प्यार इसलिए है, मैं सबके सामने आमतौर पर बोलता नहीं हूं, लेकिन आज इसलिए बोल दे रहा हूं। चिराग जब पहली बार संसद में आए तो मैं तो इतना ही जानता था कि रामविलास के बेटे हैं। मैं देखता था उनके व्यवहार में रामविलास के बेटे होने का गुरूर का नामोनिशान नहीं है। ये बहुत बड़ी बात है। मैं इसके लिए उनकी माता जी को पूरा श्रेय देता हूं।"
मंच पर मौजूद चिराग की मां से पीएम ने कहा, "आपने ऐसा संस्कार दिया, गुरूर का नामोनिशान नहीं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मैंने एक बात हमारे एक कैबिनेट में कही थी। शायद चिराग को भी पता नहीं होगा। रामविलास कैबिनेट में थे। मैंने कहा कि देखता हूं कि जब संसद चलती है चिराग पूरे दिन सदन में बैठता है। सॉरी मैं जरा तू-तड़ाक कर देता हूं, क्योंकि मैंने उसे बेटे की तरह देखा है। वरना को हमारा माननीय सांसद है। पूरा समय वो संसद में बैठते थे 2014 से 2019, मैंने कैबिनेट में कहा था कि इस बच्चे में सीखने की, जानने की इतनी लगन है। मैं मानता हूं कि चिराग एक सफल सांसद है।"
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्त्था, पगड़ी पहन की लंगर सेवा, देखें वीडियो
रामविलास के नाम दर्ज हुए था रिकॉर्ड
1977 में रामविलास ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ा था। वह 4 लाख 24 हजार 545 वोटों के अंतर से जीते थे। इसके लिए उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया था।