शादी में लगी मेहंदी का रंग उतरने से पहले महिला सिपाही की मौत, चौंका देगी वजह

Published : Aug 05, 2024, 11:57 AM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 05:19 PM IST
Lady constable death

सार

शादी के महज 20 दिन के बाद संदिग्ध स्थिति में ट्रेन से गिरकर एक महिला सिपाही की मौत हो गई। हादसा पटना दानापुर का है। जहां शादी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही महिला के साथ हादसा हो गया।

पटना न्यूज। पटना में दानापुर रेल थाना के नेउरा-गांधी हॉल्ट के पास  ट्रेन से गिरकर 27 वर्षीय महिला सिपाही सपना की मौत हो गई। घटना बीते रविवार शाम की है। ज्यादा दुख की बात ये है कि शादी के महज 20 दिन के बाद ही दुर्घटना हो गई। मृतका बक्सर स्टेशन पर कार्यरत थी। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने 14 जुलाई को शादी धनबाद के रहने सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार से हुई थी। उसके बाद ड्यूटी ज्वाइन करने बक्सर जा रही थी। इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

दानापुर रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया-"हादसे को लेकर अभी तक कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया है। अज्ञात ट्रेन से गिरने से मौत होने की बात सामने आई है। मृतका पटना के खिरीमोड़ हेल्हा निवासी रामबाबू साव की बेटी थी, जो फिलहाल  फुलवारी शरीफ के बोचाचक में रह रही थी। वहीं आज से 5 साल पहले साल 2019 में सिपाही बनी थी।

युवती के भाई ने बताई सच्चाई

युवती के भाई प्रीतम ने बताया-"मेरी बहन रविवार की सुबह करीब 12 बजे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए घर से निकली थी। वो दानापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बक्सर जा रही थी। हमें जानकारी मिली की सपना पहुंची ही नहीं। हमने उसके नंबर पर कई बार कॉल करने की कोशिश की। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में नंबर ट्रेस करने पर मालूम पड़ा की मोबाइल गांधी हॉल्ट के पास है। इस संबंध में दानापुर जीआरपी से संपर्क किया। अफसोस की बात ये हुई की हमें मौत की खबर मिली। बहन का शव नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच पोल संख्या 561/07 व 561/09 के पास पड़ा था।" पुलिस की मानें तो हादसा किसी दूसरे ट्रेन के चपेट में आने या गिरने से हुई थी। हालांकि, शव को आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: शक-गुस्सा और हत्या, महिला मित्र को युवक ने उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान