केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार को पलटूराम बताते हुए मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाया।
पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। लखीसराय में उन्होंने नीतीश कुमार को पलटूबाबू बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज गिनाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, जिनके साथ इतने साल तक बैठे उनका कुछ तो लिहाज करो। बाबू आप सुनना चाहते हो तो मैं पूरा हिसाब देने आया हूं।