
Lalu Yadav Family Dispute: लालू प्रसाद यादव की फैमिली में विवाद बढ़ता जा रहा है। उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य और बेटे तेजस्वी यादव के बीच बढ़ते मतभेद और रोहिणी के घर छोड़ने के बाद अब लालू यादव की तीन बेटियों रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी ने भी घर छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों बेटियां अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली निकल गई हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में फैमिली से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी साथी संजय यादव और रमीज की वजह से उन्हें अपमानित होना पड़ा। यहां तक कि उनके भाई तेजस्वी यादव ने तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए चप्पल फेंक कर मारने का प्रयास किया।
रोहिणी ने एक इमोशनल पोस्ट में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, मुझे गालियों देते हुए बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी। इसके बदले करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया। सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं। अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करें किसी के घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।
बता दें कि लालू परिवार में विवाद की असली वजह तेजस्वी यादव के दो करीबियों को माना जा रहा है। ये RJD सांसद संजय यादव और तेजस्वी यादव की कोर टीम के मेंबर रमीज हैं। रोहिणी का कहना है कि 2025 के चुनाव में राजद की करारी हार के बाद भी इन नामों पर सवाल उठाना किसी गुनाह की तरह समझा जा रहा है।
लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी की शादी 2002 में बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई है। रोहिणी के पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनके तीन बच्चे हैं और वो अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी खुद भी डॉक्टर हैं और उनकी शादी MBBS की डिग्री पूरी होने से पहले ही हो गई थी। रोहिणी ने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस किया है।
पिछले लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य सारण से RJD की उम्मीदवार थीं। रोहिणी का नाम बिहार की पॉलिटिक्स में भी कई बार सामने आ चुका है। 2016 में जब तेजस्वी यादव का नाम बेनामी संपत्ति केस में सामने आया था, तब ऐसी खबरें थीं कि लालू तेजस्वी की जगह बेटी रोहिणी आचार्य को ही उपमुख्यमंत्री बनाएंगे। लालू यादव की बेटियों में रोहिणी सबसे सुंदर हैं।
लालू प्रसाद यादव की शादी राबड़ी यादव से 1 जून, 1973 को हुई थी। उनकी 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है। इसके बाद रोहिणी, चंदा, रागिनी, हेमा, अनुष्का और राजलक्ष्मी हैं। वहीं दो बेटों के नाम तेज प्रताप और तेजस्वी हैं। लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी है। राज लक्ष्मी ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी, 2015 को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। तेज प्रताप 2014 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।