बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में खींचतान, रोहिणी आचार्य का दर्द सोशल मीडिया पर फिर छलका

Published : Nov 16, 2025, 01:32 PM IST
rohini acharya emotional tweet after bihar election rjd family dispute

सार

बिहार चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य का दर्द सोशल मीडिया पर छलका। लालू यादव की बेटी ने परिवार से बेइज्जती, धमकी और मायका छुड़वाने का आरोप लगाया। संजय यादव व रमीज पर निशाना, तेज प्रताप आए समर्थन में।

लालू परिवार में तनाव और नाराजगी की परतें एक बार फिर खुलकर सामने आ गई हैं। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक उठापटक के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। भावनाओं से भरा यह पोस्ट न केवल एक बेटी की पीड़ा को बयान करता है, बल्कि परिवार के भीतर चल रहे मतभेदों को भी उजागर करता है।

सोशल मीडिया पर छलका दर्द, लिखा ‘कल एक बेटी को जलील किया गया’

चुनावी नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य का दर्द फिर सोशल मीडिया पर उभरकर सामने आया। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि एक बेटी, बहन और मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गईं और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारने की कोशिश की गई। रोहिणी के अनुसार, उन्हें मजबूरी में अपने मां-बाप और बहनों को छोड़कर जाना पड़ा और उनसे उनका "मायका छुड़वा दिया गया"।

उनका कहना था कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का त्याग नहीं किया और यही वजह थी कि उन्हें अपमान सहना पड़ा। उन्होंने लिखा कि किसी भी घर में ऐसी स्थिति न पैदा हो, जहां रोहिणी जैसी बेटी को घर से निकाल दिया जाए।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार इस दिन ले सकते हैं 10वीं बार CM पद की शपथ

पटना एयरपोर्ट पर दिया था बड़ा बयान

सोशल मीडिया पोस्ट से पहले रोहिणी पटना एयरपोर्ट पर भी परिवारिक विवाद को लेकर खुलकर बोली थीं। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि उनका कोई परिवार नहीं है और यह बात तेजस्वी यादव, संजय और रमीज से पूछनी चाहिए—क्योंकि उनके अनुसार, इन्हीं लोगों ने उन्हें परिवार से अलग किया।

रोहिणी ने कहा कि जब भी कार्यकर्ता पार्टी की हालत पर सवाल उठाते हैं और संजय या रमीज का नाम लेते हैं, तो उन्हें घर से निकाल दिया जाता है, बदनाम किया जाता है और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारा जाता है।

संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप

रोहिणी आचार्य लगातार संजय यादव और रमीज पर दबाव बनाने और परिवार से अलग करने का आरोप लगा रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में राजनीति छोड़ने और परिवार से अलग होने की बात कही थी, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने स्वयं ली थी। उनका कहना है कि पार्टी की स्थिति पर सवाल उठाना ही उनके खिलाफ माहौल बनाने का कारण बन गया।

तेज प्रताप यादव आए बहन के समर्थन में

इस पूरे विवाद के बीच तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी के समर्थन में खुलकर सामने आए। इंस्टाग्राम के जरिये उन्होंने लिखा कि कल की घटना ने उन्हें भीतर तक हिला दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी बहन के साथ हुआ अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। तेज प्रताप ने तीखे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि परिवार पर हमला करने वालों को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार में कौन बनेगा मंत्री? JDU-LJP(R) और RLM के संभावित नाम, चेंज के मूड में BJP

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान